Close

‘भेड़िया’ की अनोखी होली ;वरुण-कृति ने मचाया हुड़दंग (The Unique Holi of ‘Bhediya’; Varun-Kriti dance the night away to celebrate Holi)

कोरोना वायरस का कहर हर तरफ है. इस महामारी के कारण होली का रंफ भी फीका हो गया है. लेकिन फिल्म स्टार्स फिल्म की शूटिंग के बीच भी त्यौहार को मनाने और मौज मस्ती करने का मौका ढूंढ ही लेते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग के दौरान ,जब फिल्म की यूनिट ने शूटिंग के बीच फुर्सत के पल निकाल कर होलिका दहन को सेलिब्रेट किया और जमकर होली मनाई. इस सेलिब्रेशन की तस्वीर एक्ट्रेस कृति सनोन ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की हैं.

kriti sanon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोरोना महामारी के बीच त्यौहारों की छोटी सेलिब्रेशन ही काफी मायने रखती है. फिल्म भेड़िया के सेट पर भी पूरी यूनिट ने इस मौके को काफी एन्जॉय किया. सेट पर होलिका दहन किया गया, जिसके बाद होली के गाने पर सबने जमकर डांस किया. होली के गानों के अलावा बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर भी कृति और वरुण ने काफी हुड़दंग मचाया. फिल्म भेड़िया की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में चल रही है. फिल्म में कृति सनोन और वरुण धवन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी नज़र आएंगे.

kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि फिल्म 'भेड़िया' एक हॉरर-कॉमेडी है जिसे दिनेश विजन बना रहे हैं. इससे पहले दिनेश विजन फिल्म 'स्त्री' ,और 'रूही' भी बना चुके हैं. फिल्म 'स्त्री' अपने अलग विषय के कारण काफी चर्चा में रही थी. फिल्म 'भेड़िया' का डायरेक्शन कर रहे हैं अमर कौशिक जिन्होंने फिल्म 'स्त्री' का भी डायरेक्शन किया था.

Share this article