Close

अनुराग कश्यप से पहले इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स पर भी लग चुके हैं यौन उत्पीड़न के आरोप! (These 10 Bollywood Celebs Had Sexual Harassment Allegation Before Anurag Kashyap)

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में फिल्म मेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, इससे पहले एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें सेक्सुअली हैरस किया था. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से बॉलीवुड एक बार फि दो खेमों में बंट गया है. एक खेमा जो अनुराग कश्यप को सपोर्ट कर रहा है और दूसरा खेमा जो एक्ट्रेस पायल घोष के साथ #मीटू को अपना समर्थन दे रहा है. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कई नामी गिरामी सेलेबस पर यौन उत्पीडन का आरोप लग चुके हैं, आइए एक नज़र डालते हैं इन सेलेब्स पर.

1. अनुराग कश्यप

Anurag Kashyap

एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाए  जाने से एक बार फिर बॉलीवुड में मीटू की हलचलें तेज़ होने लगी हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यह आरोप लगाया है कि साल 2015 में फिल्म पटेल की पंजाबी शादी के दौरान अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया. पायल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई है. हालांकि अनुराग कश्यप ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और उन्हें कई फीमेल एक्ट्रेसेस का सपोर्ट मिल रहा है.

2. नाना पाटेकर

Nana Patekar

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में चर्चित अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप सबको आश्चर्य में डाल दिया. तनुश्री के अनुसार, साल 2008  में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान सेट पर नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. इसके एवज में नाना पाटेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को खारिज कर दिया.

3. आलोक नाथ

Alok Nath

छोटे और बड़े परदे पर संस्कारी बाबूजी को किरदार निभाने वाले जाने-माने आलोकनाथ का नाम ही यौन शोषण के मामलों में आ चुका है. टेलीविज़न राइटर विंता नंदा ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. अपनी इस पोस्ट में विंता ने लिखा था कि 19 वर्ष पहले एक सीरियल के सेट पर आलोक नाथ ने उनके साथ गलत हरकत की थी. इस पोस्ट के बाद बड़ा बवाल मच गया था. उनकी इस पोस्ट के बाद संध्या मृदुल, दीपिका अमीन और फिल्म हम साथ-साथ हैं की को-एक्ट्रेस ने आलोक नाथ पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए.

4. विकास बहल

Vikas Bahl

क्वीन, शानदार और क्वीन जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर विकास बहल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने उन पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस बारे में महिला ने फैंटम फिल्म्स के को-ऑनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने को बताया था. दोनों ने महिला को सपोर्ट करते हुए अपनी आवाज़ भी उठाई थी. जिसकी वजह से विकास बहल को दूसरे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा.  

5. रजत कपूर

Rajat Kapoor

एक्टर, राइटर और डायरेक्टर रजत कपूर पर एक-दो महिलाओं ने नहीं, बल्कि तीन-तीन महिलाओं ने उन पर यौन शोषण और महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया है. संध्या मेनन नामक पत्रकार ने इन महिलाओं से ऐसे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिनमें रजत कपूर उन्हें गंदे हुए अश्लील भेज रहे हैं.

6. साजिद खान

Sajid Khan

डायरेक्टर साजिद खान पर एक महिला ने नहीं, बल्कि अनेक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इनमें मंडाना करीमी, सलोनी चोपड़ा और प्रियंका बोस सहित कई महिलाओं का नाम शामिल है. सभी महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर किया. इन सभी की पोस्ट्स ने फैंस को हैरानी में डाल दिया. उस वक्त साजिद खान हाउसफुल 4 को डायरेक्टर कर रहे थे. यौन शोषण के आरोपों के विरोध में उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया.

7. अनु मलिक

Anu Malik

संगीतकार अनु मलिक पर गायिका सोना मोहपात्रा सहित अन्य दूसरी महिलाओं ने भी यौन उत्पीडन के आरोप लगाए थे. किस तरह से अनु मालिक अपने स्टूडियो में बुलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, इतना ही नहीं है रियलिटी शोज़ में भी उनका शोषण किया जाता है. जब महिलाओं के आवाज़ उठाने पर अनु मालिक को शो इंडियन आइडल के जज की कुर्सी से हटा दिया गया. उसके बाद दोबारा नए सीजन में वे जज बनकर आये, लेकिन विरोध का सामना करना पड़ा. अंत: उन्हें जज  की कुर्सी छोड़नी पड़ी.

कैलाश खेर

Kailash Kher

जाने-माने गायक कैलाश खेर भी छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपों से बच नहीं पाए. सिंगर सोना मोहापात्रा और एक दूसरी महिला ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था

अंकित तिवारी

Ankit Tiwari

पॉपुलर सिंगर अंकित तिवारी पर भी रेप का आरोप लग चुका है. एक महिला ने अंकित पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला के साथ शादी करने का वादा किया था. शादी के नाम पर अंकित ने एक साल तक उसका रेप किया. इस आरोप में पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार भी किया था.

शाइनी आहूजा

Shiney Ahuja

गैंगस्टर, वो लम्हे, हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, मेट्रो, भूल-भुलैया जैसी  ब्लॉकबस्टर्ड फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता शाइनी आहूजा पर रेप करने के आरोप तो लगे ही, बल्कि सही साबित भी हुए.  उन पर आरोप था कि साल 2009 में अभिनेता शाइनी आहूजा ने घर की नौकरी के साथ रेप किया था. उन पर केस चला और उन्हें ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अपराधी करार दिया, साथ ही 7 साल की सजा भी सुनाई गई. 

इनके अलावा गीतकार वर्जिन गोवर, फिल्म प्रोडूसर  गौरांग दोषी,डायरेक्टर सुभाष कपूर, डायरेक्टर राज कुमार हिरानी, प्रोड्यूसर लव रंजन पर भी यौन शोषण   के आरोप लगे हैं.

और भी पढ़ें: पद्मावत से लेकर छपाक, अब ड्रग कनेक्शन: इन 8 विवादों से जुड़ा है बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का नाम! (Padmaavat to Chhapaak-Drug Connection: 8 Controversies Of Bollywood’s Mastani Deepika Padukone)

Share this article