Close

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन पर रवाना हुए बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स, जानिए कौन कहां गया? (These Bollywood Love Birds Are Spending Quality Time Together At Their Favourite Destination For New Year Celebration)

साल 2020 को खत्म होने में बस अब कुछ ही घण्टे बचे हैं. आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. और बॉलीवुड के मोस्ट फेमस लव बर्ड्स भी न्यू ईयर को वेलकम करने के लिए अपने अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पहुंच चुके हैं. आइये जानते हैं कि कौन कपल कहाँ न्यू ईयर वेकेशन मना रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी

Siddharth Malhotra - Kiara Advani

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. लेकिन
दोनों ने ही इन खबरों पर चुप्पी ही साधे हुई है. हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया और खबरें हैं कि खास न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये लवबर्ड वैकेशन पर मालदीव्ज़ रवाना हो गए हैं. कियारा ने माल्दीव्स वेकेशन की एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो गोल्डन कलर के बैकलेस ड्रेस में नज़र आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज़ शेयर की हैं.


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नए साल के स्वागत के लिए वेकेशन पर रणथंभौर निकल पड़े हैं. दो दिन पहले ही आलिया-रणबीर के साथ-साथ पूरी कपूर फैमिली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी, जहां कपूर फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद अब आलिया भट्ट नए साल का जश्न भी बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की फैमिली के साथ ही मनाएंगी. खबरें थीं कि दोनों की सगाई होने वाली है और इसलिए पूरा कपूर परिवार रणथंभौर पहुंचा है, लेकिन बाद में रणधीर कपूर ने सगाई वाली बात को महज अफवाह बताया.

अनन्‍या पांडे- ईशान खट्टर

Ananya Pandey - Ishaan Khattar

अनन्‍या पांडे भी अपनी फिल्‍म 'खाली-पीली' के को-एक्‍टर ईशान खट्टर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने मालदीव्ज़ पहुंच चुकी हैं और दोनों ही अपने मालदीव वेकेशन की बेहद हॉट फोटोज शेयर कर रहे हैं. फोटोज़ में जहां अनन्या बिकनी पहनकर पोज़ देती नज़र आईं, वहीं ईशान भी शर्ट लेस अवतार में दिखे. हालांकि दोनों ने साथ की कोई फ़ोटो शेयर नहीं की है. बता दें कि दोनों के अफेयर की खबरें आये दिन चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन दोनों ने ही रिलेशनशिप की बात को एक्सेप्ट नहीं किया है. लेकिन जिस तरह से दोनों साथ टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं, उससे उनके रिलेशनशिप में होने की खबर कन्फर्म मानी जा रही है. इससे पहले ईशान और अनन्‍या हाल ही में कैटरीना कैफ की क्र‍िसमस पार्टी में भी एक साथ नजर आए थे.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी

Tiger Shroff and Disha Patni

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों ने भले ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अक्सर ही दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आ जाते हैं. एक बार फिर साल 2020 को गुडबाय कहने और 2021 का वेलकम करने के लिए दोनों एक साथ मालदीव में है और खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं. दोनों मालदीव्ज़ से अपनी फोटोज़ शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों एक साथ काफी खुश हैं और उनकी ये ट्रिप भी यादगार होनेवाली है.

मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर

Malaika Arora - Arjun Kapoor

35 साल के अर्जुन और 47 साल की मलाइका का रिलेशनशिप अक्सर ही सुर्खियों में रहता है. पिछले साल अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी फोटो शेयर करके अपने और अर्जुन के रिश्ते को एक तरह से ओफिशियल कर दिया था. इसके बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिता रहे हैं.न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी ये लवबर्ड्स काफी पहले ही गोवा पहुंच चुका है, जहां कपल अमृता अरोड़ा  के आलीशान विला में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों ने गोवा से कुछ फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें ये बीच पर चिल करते हुए नज़र आ रहे हैं.

सुष्मिता सेन - रोहमन शॉल

Sushmita Sen - Rohman Shawl

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने पूरी फैमिली के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई में हैं, जहां सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों के साथ पहुंच चुकी हैं. सुष्मिता पिक्चर्स भी अपने दुबई वेकेशन की फोटोज लगातर शेयर कर रही हैं और फैन्स से जुड़ी हुई हैं.

Share this article