आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी की प्लानिंग में लगे हैं लेकिन वहीं आलिया की मानें तो उनके पापा महेश भट्ट नहीं चाहते कि वो कभी भी किसी से भी शादी करें. जी हां, आलिया ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पापा उनको शादी करने से मना करते हैं और कहते हैं कि अगर उन्होंने ऐसा करने की सोची तो वो उनको बाथरूम में बंद कर देंगे!
आख़िर क्या वजह है इसकी? इसका खुलासा भी आलिया ने किया कि उनके पापा अपनी बिटिया को लेकर बेहद पज़ेसिव हैं और वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी उनको छोड़कर कहीं जाएं. आलिया ने कहा कि पापा अक्सर कहते थे कि शाहीन aur तुमको मैं बंद कर दूंगा, तुम लोग ऐसा नहीं कर सकतीं. आलिया ने आगे बताया था कि ये मज़ाक़ नहीं है वो सच में ऐसा कर भी सकते हैं.
आलिया ने ये भी बताया कि महेश भट्ट उनके ऑन स्क्रीन किसिंग सीन और रियल लाइफ़ में डेटिंग को लेकर भी बेहद पज़ेसिव हैं. करियर के शुरुआती दौर में आलिया के अर्जुन कपूर के साथ किसिंग सीन पर आलिया ने अपने पापा से कहा था कि वो सिर्फ़ एक्टिंग कर रही हैं, जिस पर पापा महेश भट्ट ने कहा था कि अगर तुमने मेरे सामने किसी को किस किया तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा.
वैसे ये हैरानीभरा खुलासा है क्योंकि ये वही महेश भट्ट हैं जो एक मैगज़ीन के कवर पर अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ लिप टु लिप किस करते दिखे थे और विवाद होने पर उन्होंने कहा था कि अगर पूजा मेरी बेटी ना होती तो मैं इससे शादी कर लेता. अपने इस तरह के विवादों के चलते उनका नाम इतना ख़राब हुआ था कि वो खुद डिप्रेशन में चले गए थे. वहीं पूजा भट्ट को उन्होंने खुद अपनी ही फ़िल्मों में ऑन स्क्रीन किसिंग सीन दिए हैं.
बहरहाल आलिया का ये खुलासा भी काफ़ी चौंकानेवाला है! अब देखते हैं रणबीर संग आलिया की शादी उनके पापा होने देते हैं या उनको सच में बाथरूम में बंद कर देते हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)