Close

टाइगर श्रॉफ का ऋतिक रोशन को ट्रिब्यूट…शूट किया डांस वीडियो

टाइगर श्रॉफ एक बहुत अच्छे डांसर हैं ये हर कोई जानता है पर उनके फेवरेट डांसर की बात करें, तो वो हैं ऋतिक रोशन. टाइगर ऋतिक के बहुत बड़े फैन हैं, उनकी एक्टिंग और डांसिग के दीवाने हैं, तभी तो अपने फेवरेट डांसर को ट्रिब्यूट देने के लिए टाइगर ने शूट किया एक डांस वीडियो. कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म के गाने कह दो ना यू आर माय सोनिया...पर उन्होंने कमाल का डांस किया और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. टाइगर ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ए स्मॉल फन फैन ट्रिब्यूट टु आवर फेवरेट@hrithikroshan  https://www.instagram.com/p/BEa1BvxyphN/?taken-by=tigerjackieshroff

Share this article