Link Copied
Viral Pic: गर्लफ्रेंड की गोद में बैठे टाइगर, रणवीर बने दर्शक (Tiger Shroff sits on Disha Patani’s lap before flying off to celebrate New Year together)
सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो है, टाइगर, दिशा और रणवीर सिंह की है. इसमें टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा की गोद में सवारी करते नज़र आ रहे हैं, उसी ट्रॉली में रणवीर सिंह भी खड़े हुए थे. यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. यह फोटो देखने के बाद कुछ लोग टाइगर मजाक उड़ा रहे हैं. अमूमन टाइगर श्रॉफ को शर्मिले व्यक्तित्व में ही देखा गया है. वह ऐसी हरकतें करते हुए कभी नहीं देखा गया. इसलिए भी कई लोग हैरान हो रहे हैं. इन फोटो को इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के फैन पेज पर डाला गया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तीनों ही स्टार न्यू ईयर वेकेशन मनाने श्रीलंका के लिए रवाना हुए हैं. जो भी कहो दोनों की ये तस्वीर इतना तो साबित करती है कि जब प्यार किया तो डरना क्या!
https://www.instagram.com/p/BdO0bd-h20j/?taken-by=ranveersinghtbt
इस भी पढ़ेंः तैमूर की नई फोटो, सीधे स्विज़रलैंड से
[amazon_link asins='B073XL19QZ,B076BQK2P7,B073JYQNQQ,B011NY3SFU' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9c21f637-ec66-11e7-9381-8fb3a5e4a5f2']