सोनी सब टीवी के सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लम्बे समय से लोगों का मनोरंजन करता रहा है लेकिन जब से शो की लोकप्रिय किरदार दयाबेन शो छोड़कर गयी हैं तब से उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं और लगातार उनके शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. लगता है कि अब उनका इंतज़ार खत्म होने वाला है. शो में दया बेन यानि दिशा वकानी कब एंट्री करने वाली हैं इस राज से पर्दा भी उठ गया है.
जी हाँ शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की जल्द एंट्री हो सकती है.शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उम्मीद जताई है कि दिशा कोरोना वायरस की बीमारी के बाद शो में वापसी कर सकती हैं. दरअसल शो में दया बेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी पिछले 3 सालों से शो से गायब हैं. दिशा मैटरनिटी लीव पर गयीं थी उसके बाद दिशा शो में वापस ही नहीं लौटी हैं. उन्हें मनाने की शो के मेकर्स ने कई कोशिशें की लेकिन दिशा ने अपने मातृत्व को ज्यादा महत्त्व दिया और शो में वापसी से साफ़ इंकार कर दिया.
खास बात ये हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कई दूसरे कलाकार भी शो छोड़ चुके हैं और उनकी जगह अन्य कलाकारों की ले भी लिया गया है लेकिन दया बेन के किरदार केलिए इसके निर्माता अब तक किसीको ले नहीं पाए हैं. दरअसल दिशा ने इस किरदार को काफी अलग बना दिया है जिसे उनके अलावा शायद ही कोई निभा पाए. दर्शक शो में दयाबेन के किरदार के लिए दिशा वकानी के अलावा किसी और को देखना पसंद नहीं करेंगे. यही वजह है कि 3 साल से दिशा को शो में वापसी के लिए लगातार मनाया जा रहा है। लेकिन अब ख़बरें हैं कि दिशा वकानी कोरोना वायरस के बाद शो में वापसी कर सकती हैं.
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में प्रोड्यूसर असित मोदी नज़र आये थे जिसमे उन्होंने ये बात कही थी की सभी दयाबेन का इंतज़ार कर रहे हैं। और कोरोना वायरस ख़त्म होते ही उनकी वापसी जरूर होगी. शो के मेकर्स के जरिये ये बात सुनाने के बाद दयाबेन के फैंस काफी खुश हैं. उनका इंतज़ार जल्द ख़त्म होने वाला है.
आपको बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के हलके फुल्के मुद्दे लोगों को काफी पसंद आते हैं.लेकिन शो कोलेकर अक्सर दर्शक असित मोदी से सवाल पूछते रहे हैं कि शो में दयाबेन की कब वापसी होगी और पोपटलाल की शादी कब होगी. इन सवालों में से एक का जवाब तो असित मोदी ने शो के जरिये दिया है. अब दर्शकों को पोपटलाल की शादी की घोषणा का भी इंतज़ार है.