- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ...
Home » इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ...
इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट के हॉटेस्ट फोटो शूट ने आग लगा दी, किसी को लगा बेहद सेक्सी, तो किसी ने कहा इस नंगेपन के लिए सम्मान नहीं है! (Too Hot To Handle: EX Bigg Boss Hottie Raises The Temperature With Latest Bikini Pictures)

बेनाफ्शा सूनावाला बिग बॉस से फेमस तो काफ़ी हुईं हालाँकि वो पहले ही काफ़ी नाम कमा चुकी थीं लेकिन आम लोगों के बीच पहचान उन्हें बिग बॉस से ही मिली थी और इसके बाद प्रियांक शर्मा से अपने रिश्ते को लेकर वो चर्चा में रहीं.
प्रियांक ने अपनी पहली गर्ल फ़्रेंड दिव्या को छोड़ बेनाफ्शा का हाथ थाम लिया था और अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल भी किया था.
अब बात करें बेन की तो वो अक्सर अपने हॉट बिकिनी शूट्स के लिए खबरों में बनी रहती हैं और इस बार जो उन्होंने गोवा में शूट कराया है वो सबके होश उड़ाने के लिए काफ़ी है, क्योंकि यह बेहद बोल्ड है.
लेकिन लोगों को बेन के इस बोल्ड अंदाज़ से शिकायत है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि इसके बाद भी तुम्हें रेसपेक्ट चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को इसमें कोई बुराई नज़र नहीं आई और वो बेन के सेक्सी फ़िगर पर फ़िदा हो गए. कुछ लोग आपस में ही उलझ गए तो कुछ मज़ेदार कमेंट करके चले गए.
लोगों को लग रहा है कि यह नंगापन है जिसमें छुपाने के लिए कुछ भी नहीं, सब कुछ दिखाकर आख़िर ये सेलेब्स क्या हासिल करना चाहते हैं.
बेन दरअसल एक ब्रांड के लिए शूट करवा रही थीं तो उनका काम अपनी जगह सही हैलेकिन लोगों को भला कौन रोक सकता है क्योंकि ये तस्वीरें वाक़ई बेहद बोल्ड हैं.
हालाँकि कुछ दिन पहले ही प्रियांक और बेन के ब्रेकपर की भी खबरें आई थीं ऐसे में लोग बेन को यह भी कह रहे हैं कि तुम प्रियांक से अलग होकर ज़्यादा खुश और सुंदर लग रही हों.
वैसे यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब बेन इतनी बोल्ड हुई है, इससे पहले भी वो इस तरह के फोटोस से खबरों में आ चुकी हैं और एक बार तो उन्होंने अपनी टॉपलेस पिक भी शेयर करके सनसनी मचा दी थी.
photo Courtesy: All photos- Instagram