- अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल, 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुआ था. इनके पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं. इनकी नानी का पूरा परिवार म्यूज़िक से जुड़ा है. नानी, मौसी, मां और मामा सभी किसी न किसी तरह संगीत से जुड़े हैं. कोई वादन में तो कोई गायन में ट्रेन्ड है.
- अरिजीत की मां भी सिंगर हैं और तबला वादक हैं, यही वजह है कि वो बचपन से गायक बनना चाहते थे. महज़ तीन साल की उम्र से ही हज़ारी ब्रदर्स की देखरेख में अरिजीत की ट्रेनिंग शुरू हो गई थी. नौ साल की उम्र में सरकारी स्कॉलरशिप पर क्लासिकल म्यूज़िक की ट्रेनिंग शुरू हुई.
- 2005 में 18 साल की उम्र में उन्होंने रियालिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया. इनका पहला गाना हाईस्कूल म्यूज़िकल 2 के लिए ऑल फॉर वन था.
- अरिजीत के पसंदीदा गायक गुलाम अली, जगजीत सिंह और मेहंदी हसन हैं.
- सिंगिंग के अलावा ये फोटोग्राफी, साइकलिंग और बंगाली उपन्यासों के भी शौकीन हैं.
- आशिकी 2 के गाने तुम ही हो से अरिजीत को बॉलीवुड में पहचान मिली.
- अरिजीत का एक एनजीओ भी है, लेट देयर बी लाइट, जो उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए बनाया है.
1 . तुम ही हो- आशिकी २
https://youtu.be/Umqb9KENgmk
2. चन्ना मेरेया - ऐ दिल है मुश्किल
https://youtu.be/bzSTpdcs-EI
3.नशे सी चढ़ गई- बेफिक्रे
https://youtu.be/Wd2B8OAotU8
4. अगर तुम साथ हो- तमाशा
https://www.youtube.com/watch?v=sK7riqg2mr4 5. समझावां- हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया https://www.youtube.com/watch?v=H2f7MZaw3Yo 6. मस्त मगन - २ स्टेट्स https://www.youtube.com/watch?v=xitd9mEZIHk 7. हमारी अधूरी कहानी- हमारी अधूरी कहानी https://www.youtube.com/watch?v=f3FFOBrMmdg 8. मुस्कुराने की वजह- सिटीलाइट्स https://www.youtube.com/watch?v=Z03sYr2xpbY 9. गेरुआ- दिलवाले https://www.youtube.com/watch?v=AEIVhBS6baE 10. कबीरा- ये जवानी है दीवानी https://www.youtube.com/watch?v=jHNNMj5bNQw- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने सोशल मीडिया पर किया लिप लॉक (Bollywood Stars Who Locked Lips On Social Media)
Link Copied
