Close

टॉप 5 होली के गाने

होली का हुड़दंग बिना बॉलीवुड के गानों के भला कैसे पूरा हो सकता है. रंग, भांग की मस्ती और मीठी छेड़छाड़ इन सबसे भरपूर गाने जब भी बजते हैं, होली का मज़ा दोगुना हो जाता है. आइए, आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के टॉप 5 होली के गाने. फिल्म- ये जवानी है दिवानी (2013) फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का गाना बलम पिचकारी...काफ़ी हिट रहा. https://youtu.be/0WtRNGubWGA फिल्म- सिलसिला (1981) अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म का रंग बरसे...गाने के बगैर तो होली अधूरी है. जब तक ये गाना न बजे तब तक होली का रंग नहीं जमता. https://youtu.be/Jf92MOkrbEw फिल्म- कटी पतंग (1970) आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली...खेलेंगे हम होली...राजेश खन्ना और आशा पारेख स्टारर इस गाने में होली का हुड़दंग ख़ूब नज़र आया. https://youtu.be/hCLW9VOLpuc फिल्म- मशाल (1984) ओ होली आई...होली आई...देखो होली आई रे...दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, अनिल कपूर और रती अग्निहोत्री ने इस गाने में जमकर होली खेली है. होली के मौक़े के लिए ये गाना भी एकदम परफेक्ट है. https://youtu.be/6MNxrueCOCg फिल्म- शोले (1975) होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं...गिले शिक़वे भूल के दोस्तों, दुश्मन भी गले मिल जाते हैं...बिग बी, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट फिल्म शोले का ये गाना होली की मस्ती को और बढ़ा देता है. https://youtu.be/O0DPI2Q3Zt4

Share this article