- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
टीवी स्टार करण मेहरा हुए गिरफ्ता...
Home » टीवी स्टार करण मेहरा हुए गि...
टीवी स्टार करण मेहरा हुए गिरफ्तार,पत्नी निशा रावल ने दर्ज कराई थी शिकायत (Tv Actor Karan Mehra Arrested for Assaulting Wife Nisha Rawal)

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया है. करण मेहरा की पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल ने उनपर उनके खिलाफ गोरेगाव इलाके के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराइ थी जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया है.
Maharashtra | Actor Karan Mehra arrested after his wife & actor Nisha Rawal filed a complaint in Goregaon area last night. Rawal filed a complaint against Mehra following a brawl. A case has been registered: Mumbai Police
— ANI (@ANI) June 1, 2021
बात करें निशा रावल और करण मेहरा की तो पिछले दोनों की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की ख़बरें आईं थीं लेकिन निशा ने इन खबरों के सिरे से ख़ारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि उनके बीच सब कुछ ठीक है। निशा और करण साल 2012 में शादी की थी. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम कविश है.
निशा रावल और करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद करण मेहरा को तुरंत हिरासत में ले लिया है.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण मेहरा ने 7 साल तक नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. शो में एक सभ्य और परफेक्ट हसबैंड का किरदार निभा चुके करण असल जिंदगी में इस तरह गिरफ्तार होंगे इसकी कल्पना भी उनके फैंस ने नहीं की होगी.
बात करें करण मेहरा के काम की तो या रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा करण मेहरा ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था इसके अलावा करण नच बलिए 5 में भी नज़र आ चुके हैं. निशा रावल ने शादी मुबारक,केसर और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की सीरियल्स में काम किया है.सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब इस आइडल कपल के रिश्तों के बीच दरार आ चुकी है.