साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के साथ हुआ बैंक फ्रॉड ! (TV actress Devoleena Bhattacharjee’s bank account hacked)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलिना भट्टाचार्जी के साथ बैंक फ्रॉड हुआ है. दरअसल, जब सुबह के वक्त मोबाइल में उनके अकाउंट से 16 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए जाने का मैसेज आया, तब उन्हें पता चला कि उनका बैंक अकाउंट हैक हो चुका है.
देवोलिना के मुताबिक़ उन्होंने कोई शॉपिंग नहीं की थी, बावजूद इसके उनके अकाउंट से 16 हज़ार रुपए ट्रांसफर हुए हैं और यह पैसा कहीं सैन फ्रांसिस्को में ट्रांसफर हुआ है. हालांकि मैसेज मिलते ही देवोलिना ने अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक करा दिया है और अपने साथ हुए इस फ्रॉड की जानकारी बैंक को दे दी है.
'साथ निभाना साथिया' में काम करने के बाद देवोलिना को लोग गोपी बहू के नाम से ही पहचानते हैं. बता दें कि देवोलिना एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने 'डांस इंडिया डांस 2' में भी हिस्सा लिया था और टीवी शो 'सांवरे सबके सपने प्रीतो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं हिना खान, देखें Pics