नाक तोड़ने की धमकी देनेवाले नौसेना के एक अधिकारी के ख़िलाफ कोर्ट जाएंगी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna will take legal action against a Navy officer)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को नौ सेना के एक अधिकारी ने मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब ट्विंकल ने उस अधिकारी के ख़िलाफ कानूनी कदम उठाने का मन बना लिया है. ट्विंकल का कसूर सिर्फ़ इतना है कि उन्होंने फिल्म 'रुस्तम' में पति अक्षय कुमार की पहनी हुई वर्दी की नीलामी का समर्थन किया था, जिसके लिए उन्हें धमकी मिली है.
बता दें कि नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप अहलावत ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर फिल्म 'रुस्तम' में पहनी गई अक्षय कुमार की वर्दी की नीलामी का विरोध जताते हुए ट्विंकल खन्ना को निशाने पर लिया. उस अधिकारी के मुताबिक़ अक्षय कुमार ने जो कॉस्ट्यूम फिल्म में पहना था उसे नेवी यूनिफॉर्म कहकर बेचने की कोशिश की तो आपको कोर्ट तक ले जाऊंगा और अगर आपने हमारे सम्मान को छूने की कोशिश की तो हम आपकी नाक तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि वर्दी कोई आम कपड़े का टुकड़ा नहीं है जो एक फिल्म प्रोड्यूसर पैसे कमाने के लिए फिल्म एक्टर्स को पहनने के लिए देता है.
https://www.facebook.com/sandeep.ahlawat.336/posts/10211630655310463
नौसेना अधिकारी की इस धमकी का जवाब देते हुए ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा कि 'क्या फिल्म में पहनी गई वर्दी को नीलाम करके चैरिटी करने की कोशिश करने वाली महिला को शारीरिक तौर पर क्षति पहुंचाने की धमकी देना सही है?' उन्होंने कहा कि वो इस धमकी का जवाब हिंसक धमकियों से नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए देंगी.
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/990538055751790597
यह भी पढ़ें: शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं करण और बिपाशा, ऐसे किया एक-दूसरे को विश