बिग बॉस के घर में हर दिन एक नया ट्विस्ट एंड टर्न आता है. बिग बॉस में सीजन 14 में ये हफ्ता कई सारे बदलाव से भरा है. इस हफ्ते जहां एजाज़ खान को मिलेगा उनका प्यार तो वहीँ राखी के बेड को साफ़ करेंगे सलमान खान। जी हाँ बिग बॉस के घर में लगभग सबसे अलग रह रहे एजाज़ खान इन दिनों खोये हुए हैं किसी के प्यार में. उनका बिग बॉस का प्यार जिसका अहसास उन्हें पहले नहीं हुआ था, लेकिन अब एजाज़ ने शो की कंटेस्टेंट रह चुकी पवित्र पुनिया के बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर दी है. उन्होंने साफ़ कहा की उन्हें पवित्र से प्यार हो गया है. जिसके जवाब में एजाज़ को सरप्राइज देते हुए पवित्र अपने खान साहब से मिलने बिग बॉस हाउस में पहुचेंगी।
जब बिग बॉस हाउस में पवित्रा के साथ एजाज़ थे तो हमेशा पहल पवित्रा की तरफ से रहती थी.लेकिन जब से पवित्रा शो से बाहर हुई हैं तब से एजाज़ को उनकी कमी खल रही है और अब तो उन्होंने इजहार-ए-इश्क़ कर लिया है. इसके बाद की उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. एजाज से घर में मिलने आए उनके भाई इमरान खान ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर रजामंदी जताई है। उन्होंने कहा कि एजाज का दिल बहुत बड़ा है। वह अपने रिश्ते को लेकर हमेशा उदार रहे हैं। उनको पवित्रा से जो सपोर्ट घर के अंदर मिला है, वह अच्छा था। मैं खुश हूं कि उन्हें जीवन में अब एक सपोर्ट मिला है। खेल खत्म होने के बाद घर से बाहर आकर वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसको सपोर्ट करेंगे। दोनों वयस्क और स्मार्ट हैं। अपने लिए सही निर्णय वह जरूर लेंगे।
जहाँ एक तरफ बिग बॉस हाउस में नई लव स्टोरी बन रही है तो वहीँ सलमान खान का कहर इस वीकेंड का वॉर निक्की तम्बोली पर गिरेगा. इस हफ्ते निक्की ने राखी सावंत के बेड की सफाई नहीं की. जिससे नाराज़ होकर सलमान खुद बिग बॉस हाउस में जाकर राखी का बेड साफ़ करते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने घर की सफाई की है. बिग बॉस सीजन 13 में सलमान घर के अंदर जाकर किचन के बर्तन और बाथरूम भी साफ़ कर चुके हैं. दरअसल घरवालों को सबक सिखाने के लिए सलमान ऐसा करते हैं.ताकि उनको अपनी गलती का एहसास हो. राखी सावंत का बेड साफ़ करते ही घरवाले शर्मिंदा होते हैं और सलमान खान से माफ़ी मांगते हैं
वीकेंड के वॉर में हर बार सलमान किसी न किसी की क्लास लेते हैं इस बार बारी निक्की की है. ख़बरें ये भी हैं की इस बार जैस्मिन भसीन शो से आउट हो सकती हैं. लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा राखी सावंत बनेंगी घर की नयी कैप्टन।