Close

मेट गाला लुक के लिए जमकर ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा (Twitterati has a field day trolling Priyanka Chopra’s Met Gala Look)

आप सभी को बता दें कि मेट गाला (Met Gala) शुरू हो चुका है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के 'मेट गाला 2019' (Met Gala 2019) के लुक (Look) की तस्वीरें (Pictures) इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जो भारत में बहुत कम लोगों को पसंद आ रही हैं.. जी हां, वैसे विदेश में भले ही इस स्टाइल को काफी तारीफें मिली हों लेकिन भारतीय दर्शकों ने इस लुक में से अच्छा खासा ह्यूमर निकाल लिया है और वे इसके लिए प्रियंका को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आप देख सकते हैं एक बार फिर प्रियंका अपने 'मेट गाला' लुक को लेकर चर्चा में हैं और इससे पहले आपको याद दिला दें कि पिछले साल भी प्रियंका के खाकी रंग के लंबे ट्रेंच कोट पर मीम्स बने थे. Priyanka Chopra's Met Gala Look Priyanka Chopra's Met Gala Look इस बार प्रियंका चोपड़ा वाइन कलर के गाउन के साथ हेड गेयर लगाकर आईं. लोगों को प्रियंका का यह लुक हजम नहीं हुआ. वे ट्विटर पर जमकर प्रियंका के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं.  आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में हुए इस इवेंट में निक और प्रियंका मैचिंग व्हाइट और सिल्वर कपड़ों में नजर आए. प्रियंका ने Dior ब्रांड की ड्रेस पहनी थी. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक से जुड़े डीटेल शेयर किए. लेकिन प्रियंका के इस लुक पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. बहुत से लोग उनके लुक की तुलना 'ऐलिस इन वंडरलैंड' के कैरक्टर मैड हैटर से कर रहे हैं. इसके अलावा भी लोगों ने प्रियंका के लुक पर कई मजेदार फोटो शेयर किए हैं. कोई उन्हें काली परी बोल रहा है तो कोई डायन बुला रहा है. Priyanka Chopra's Met Gala Look Priyanka Chopra's Met Gala Look उनकी तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा है ''बिल्कुल बकवास लग रही हो यह क्या चिड़िया का घोंसला''. वहीं एक यूजर ने लिखा है ''चुड़ैल लग रही है.'' वहीं एक और यूजर ने प्रियंका के बारे में लिखा है ''वो स्त्री है.... कुछ भी कर सकती है'' इस तरह से प्रियंका को लगातार ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ रहा है. Deepika Padukone Isha Ambani फिलहाल प्रियंका के अलावा दीपिका और ईशा अंबानी का लुक सामने आया है जो शानदार है.दीपिका और ईशा के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. दीपिका का तुलना बार्बी डॉल से की जा रही  है. ये भी पढ़ेंः ‘पटियाला बेब्स’ की मिन्नी खुराना को दसवीं में मिले 93% अंक (‘Patiala Babes’ Ashnoor Kaur Notches Up 93 Per Cent In Her Board Exams)

Share this article