उर्वशी ढोलकिया नए साल की शुरुआत करेंगी माँ वैष्णो देवी के दर्शन से.अपने फैंस के साथ एक लाइव चैट के दौरान उर्वशी ढोलकिया ने बताया कि वह 4 जनवरी को वैष्णों देवी जाएंगी उर्वशी की कोशिश होती हैं कि वह हर साल वैष्णों देवी जाएं। इस साल 2019 में उर्वशी ने दर्शन किए थे.लेकिन इस साल उन्हें जाने का मौका महामारी की वजह से नहीं मिल पाया था.
इस साल की महामारी कोविड से उर्वशी पीड़ित हो चुकी हैं और उससे उबरने के बाद भी उन्हें मानसिक तौर पर नार्मल में काफी समय लगा इसलिए नए साल में उर्वशी माँ वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहती है. उर्वशी ने बताया कि वह चार दिनों तक जम्मू में रुकेंगी.
जब भी उर्वशी ढोलकिया का नाम सामने आता है, तो कसौटी जिंदगी की शो की कोमोलिका का किरदार याद आ जाता है। वह किरदार उर्वशी के साथ इस तरह जुड़ गया है कि लाइव के दौरान भी उनके फैंस उनसे कोमोलिका की एक्टिंग करने के लिए कहते हैं। लेकिन उर्वशी अब उस किरदार से आगे कुछ नया करना चाहती हैं उन्होंने अपने फैंस से लाइव के दौरान कहा कि उर्वशी अब वेब सीरीज में अलग किरदार निभाना चाहती हैं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं।।
उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं ज्यादातर वीडियो उर्वशी अपने बच्चों के साथ अपलोड करती रहती हैं उर्वशी के दो जुड़वाँ बच्चे हैं जिनके साथ उर्वशी हमेशा मस्ती वाले वीडियो अपलोड करती हैं.