Close

#Vastu Tips: जानिए पूजा घर से जुड़े ज़रूरी वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Pooja Ghar)

पूजा का कमरा घर का वह स्थान होता है, जहां पर हम भगवान् की पूजा करते हैं, हर शुभ काम करते हैं, ताकि घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो. यही वजह है कि सही स्थान पर बनाए गए पूजा घर का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. वास्त के मुताबिक अगर पूजाघर सही दिशा में होता है, तो घर में सुख-समृद्धि आती है, नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है. आइए जानते हैं वास्तु (Vastu Tips For Pooja Ghar) के अनुसार पूजाघर कैसा होना चाहिए?

- वास्तु के अनुसार घर का मंदिर यानी पूजा घर उत्तर पूर्व कोण या पूर्व में होना चाहिए.

- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजाघर भूलकर भी दक्षिण पश्चिम में नहीं होना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा होने से कामों में बाधा आती है.

- अगर घर का मंदिर किसी दूसरी दिशा में हो तो तुरंत उसको वहां से हटा दें. यदि पूजा घर की जगह बदलना संभव नहीं है, तो वास्तु का उपाय अवश्य करें.

- घर का मंदिर बेडरूम, किचन, सीढ़ियों के नीचे, बेसमेंट, टॉयलट के सामने, ऊपर या नीचे नहीं बनाना चाहिए। इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

Photo Courtesy: freepik.com

- हमेशा पूजा घर में प्रसन्न मुख, शांत एवं आशीर्वाद की मुद्रा वाली भगवान् की तस्वीरें और मूर्तियां रखें.

- पूजा घर में गलती से लाल रंग का बल्ब बिल्कुल न लगाएं. लाल रंग का बल्ब लगाने से घर के लोग मानसिक  तौर से परेशान  रहते हैं

- वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में सफेद रंग का बल्ब लगाना चाहिए. इससे घर में  सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Photo Courtesy: freepik.com

- पूजा घर में लाल रंग के कपडे की बजाय पीले रंग का कपड़ा बिछाएं.

- एक भगवान की एक ही मूर्ति या फोटो मंदिर में रखें. इसी तरह से पूजा घर में  2 से अधिक शिवलिंग नहीं रखें.

- अपने पूर्वजों की तस्वीर भी भूलकर पूजाघर न रखें.

- पूजा घर में पूजा करते समय बासी फूलों का इस्तेमाल न करें और न ही बासी फूलों को पूजा घर में रखें.

Photo Courtesy: freepik.com

- भगवान की पूजा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले  बर्तनों को, घर के बाकी बर्तनों के साथ न धोएं.

- भगवान की तस्वीर के अलावा पूजा घर में अपने कुलदेवता की फोटो जरूर लगाएं. रोज़ाना उनकी पूजा जरूर करें.

- पूजा घर में भगवान् की खंडित (टूटी-फूटी) और पुरानी फोटोज और मूर्तियां न रखें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

- देवांश शर्मा

और भी पढ़ें: #Vastu Tips: गलती से भी इन जगहों पर न रखें घर की चाबियां, नहीं तो जीवन में उठानी पड़ सकती है परेशानियां (Do Not Keep Keys In These Places Even By Mistake, Otherwise You Face Trouble In Life)

Share this article