बीते महीने ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर गुजरे जमाने की तीन वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन पहुंची थीं और फिल्मों के लिए अपने प्यार के साथ-साथ और भी कई बातें शेयर की थीं. शो का ये एपिसोड बहुत हिट हुआ था और इसके कई वीडिओज़ भी के खूब जमकर वायरल हुए थे. और अब बॉलीवुड की ये तीनों दिवाज़ अंडमान में छुट्टियां मना रही हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन बहुत अच्छी फ्रेंड्स भी हैं और तीनों ही एक्ट्रेस अक्सर ही साथ में टाइम स्पेंड करती हैं. और अब जबकि तीनों लेजेंड्स को फुर्सत मिली, तो तीनों ही वेकेशन मनाने अंडमान निकल गईं, जहां अपनी वेकेशन एंजॉय करती नज़र आ रही हैं.
उनके वेकेशन की फ़ोटो सबसे पहले फैशन डिजाइनर से पॉलिटिशियन बनीं शाइना एनसी ने पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आशा, हेलेन और वहीदा को वंडर वुमन बताया था. इस फोटो में तीनों ही एक्ट्रेस एकदम कूल अवतार में नज़र आ रही हैं और खूब एन्जॉय करती भी दिख रही हैं.
इसके अलावा फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने भी उनके वेकेशन की तीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें तीनों ही खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं. उनकी फोटोज शेयर करते हुए तनुज से लिखा है कि अगर फ़िल्म 'दिल चाहता है' की रीमेक तीन सीनियर एक्टर्स के साथ करना हो, तो आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन उसके लिए परफेक्ट होंगी.
एक फोटो में वहीदा, आशा और हेलेन एक बोट में चिल करते हुए नज़र रही हैं. फ़ोटो में आशा और हेलेन बैठी हुई हैं और बीच में वहीदा खड़ी हैं.
दूसरी फ़ोटो में आशा और वहीदा लाइफ़ जैकेट पहनकर बैठी हुई हैं. वहीदा रहमान बोट के स्टियरिंग को कंट्रोल करती नज़र आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर सुकून की मुस्कुराहट देखी जा सकती है.
इसके अलावा वहीदा रहमान की एक फोटो भी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में ख़ूब वायरल हुई थी. इस फ़ोटो में 83 साल की वहीदा रहमान स्कूबा डाइविंग करती नज़र आ रही हैं. उनकी ये फ़ोटो भी उनके अंडमान वेकेशन की ही है.
इन लेजेंड एक्ट्रेस की ये वेकेशन फोटोज़ इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. उम्र के इस पड़ाव पर जब लोग जीना ही छोड़ देते हैं, ऐसे में इन तीन एक्ट्रेसेस का इस तरह लाइफ को एन्जॉय करना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कई सेलेब्स भी इन फोटोज़ पर कमेंट करके प्यार बरसा रहे हैं.