पिछले काफी समय से 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. इन्हीं अफवाहों को हवा देते हुए विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पे कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरें को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि क्या विक्की कौशल बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहे हैं?
मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार कपल ने दिसंबर 6 से 11 तक के लिए 'द सिक्स सेंसेस फोर्ट' को बुक कर लिया है. लेकिन अभी तक न तो विक्की कौशल ने शादी की खबर पर अपनी सहमति जताई है और न ही कैटरीना ने कोई आधिकारिक घोषणा की है. पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबर सुनने में आ रही हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर में शादी करने वाले हैं. पर अभी तक इस विषय में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने चुप्पी साध रही हैं. कपल ने अभी तक शादी की खबर के बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के 'द सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा' में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
शादी की इन अफवाहों के बीच में एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. विक्की कौशल की ये तस्वीरें दुबई वेकेशन की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "यल्ला!!'' अबू धाबी में गुजारे गए खूबसूरत दिन की खुमारी में हूं. हरियाली से भरे मैंग्रोव के बीच स्वर्ग #mangrovesnationalpark और समंदर के किनारे एडवेंचर करना दिल को खुश कर देने जैसा है.''
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में विक्की वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही विक्की ने दुबई वेकेशन की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो कुछ ही मिनटों में यह वायरल हो गई.
विक्की के कमेंट बॉक्स में फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो विक्की के इस वेकेशन को लास्ट बैचलर ट्रिप तक लिखा है. एक यूजर ने लिखा, '' जा.. जी ले अपनी जिंदगी... '' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''शादी को लेकर इतना एक्साइटमेंट... '' एक दूसरे यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ''शादी के पहले ही सारे एडवेंचर कर लो.''
बता दें कि दुबई वेकेशन के दौरान विक्की कौशल ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. जब से सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना की शादी की अफवाहों का बाजार गर्म हुआ है, तब से कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया से दूर रहने लगी है.