इंडिया के नीरज चोपड़ा ने बीते कल पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया. ऐतिहासिक जीत के इस पल से आम आदमी से बॉलीवुड सेलेब्स तक बेहद खुश हैं. देश को प्राउड फील कराने वाले नीरज चोपड़ा को विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह सहित अनेक सेलेब्स ने इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है.
विक्की कौशल
विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई देते हुए उनकी परफॉर्मेंस को सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने फिलहाल पेरिस में हैं. वे ओलंपिक खेलों को देखने के लिए पेरिस में हैं. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में मलाइका ने अपनी खुशी और उत्साह को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जताई है. नीरज को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि आपने एक बार से कर दिखाया है.
आर माधवन
आर माधवन उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को सबसे पहले ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.
सारा अली खान
आलिया भट्ट
वरूण धवन
सुनील शेट्टी
अनिल कपूर
स्मृति ईरानी