Link Copied
Anytime Snacks- Cheese Corn Balls (एनी टाइम स्नैक्स- चीज़ कॉर्न बॉल्स)
Anytime Snacks- Cheese Corn Balls (एनी टाइम स्नैक्स- चीज़ कॉर्न बॉल्स)
If you want to make something special for your guest then try Cheese Corn Balls. Easy to cook and yummy to eat.
अचानक घर आए मेहमानों के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है, जो ईज़ी और टेस्टी है.
सामग्री: 1 टेबलस्पून बटर, 1 टेबलस्पून मैदा, 1/4 कप दूध, 1/4 कप फ्रेश क्रीम, 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ), 3 ब्रेड का चूरा, 3 टेबलस्पून कॉर्न (पिसे हुए), 3-4 हरी मिर्च (कटी हुई), 2 टीस्पून मिक्स हर्ब्स, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा कॉर्नफ्लोर, तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार