- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सीटियों के बीच चेका को छेकेंगे ह...
Home » सीटियों के बीच चेका को छेके...
सीटियों के बीच चेका को छेकेंगे हमारे गबरू जवान विजेंदर (Vijender Singh’s Face off with Cheka)

जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराकर एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब पर अपना क़ब्ज़ा करनेवाले भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह इस खिताब को बचाने के लिए आज रिंग में उतरेंगे. उनके ख़िलाफ़ रिंग में होंगे मिस्टर चेका, जो पूर्व विश्व चैंपियन रह चुके हैं. भारतीय बॉक्सर विजेंदर दिखने में जितने स्मार्ट और डैशिंग हैं, तंजानिया के फ्रांसिस चेका उतने ही खुंखार हैं.
नाइट ऑफ द चैंपियंस के नाम से बहु चर्चित इस मुकाबले की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. दोनों खिलाड़ियों का वज़न हो चुका है. विजेंदर 76 किलो के हैं, तो चेका का वज़न 74.7 है.
वैसे तो विजेंदर बहुत ज़्यादा नहीं बोलते, लेकिन इस मैच की प्री इवनिंग में उन्होंने कहा कि उनका साथ इस बार दर्शक देंगे. दर्शक सीटी बजाएंगे और विजेंदर चेका को रिंग से बाहर फेकेंगे. वैसे विजेंदर से काफ़ी अनुभवी हैं चेका. चेका के पास 43 मुकाबलों का अनुभव है, जबकि सिंह और किंग के नाम से मशहूर विजेन्दर अपने सात मुकाबलों में अब तक अपराजित हैं.
तो दर्शकों तैयार हो जाइए सीटी बजाने के लिए और अपने हीरो को जिताने के लिए.
इस फाइट के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सिंह एंड किंग विजेंदर को बधाई देते हुए ट्विटर पर फोटो शेयर की.
"मूह फोड़ दिए रै"😂wishing my brother a #knockout @boxervijender in #NightOfTheChampions #proboxing #india #JatPride pic.twitter.com/ctEVCb0Zen
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 16, 2016
रामदेव ने भी ट्विटर पर विजेंदर सिंह को बधाई दी.
I will be with @boxervijender today at Tyagraj Stadium for this important occasion https://t.co/UspDhImQXU
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) December 17, 2016
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी विजेंदर को Wish किया.
Come on, @boxervijender! We know you can do it once again. Don’t show any mercy! #NightOfTheChampions pic.twitter.com/KsYuVDxyvQ
— Saina Nehwal (@NSaina) December 17, 2016
– श्वेता सिंह