12th फेल स्टार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लेवल पर वो तरक्की कर रहे हैं. एक तरफ उनकी फिल्म 12th फेल (12th Fail) सुपर सक्सेसफुल साबित हुई और फिल्म में उनकी एक्टिंग की सभी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक्टर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनकी वाइफ शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट (Sheetal Thakur) है और कपल अपने पहले बेबी को (Vikrant Massey to welcome first child) वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड है.
बीते दिन विक्रांत मैसी ने वाइफ के लिए एक ग्रैंड बेबी शावर (Vikrant Massey hosts baby shower party) रखा था, जिसकी तस्वीरें उनकी वाइफ शीतल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
विक्रांत और शीतल ने बेबी शावर (Sheetal Thakur's baby shower) की थीम जंगल रखी थी और फैमिली, दोस्तों और करीबियों को इनवाइट किया था. इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की. शीतल ने केक काटकर बेबी शावर की शुरुआत की. इस दौरान सभी ने खूब मस्ती भी की और जमकर कैमरे को पोज़ भी दिए.
बेबी शावर में विक्रांत और शीतल एकदम रोमांटिक अंदाज में नज़र आए. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को लिपलॉक भी किया. दोनों की ये रोमांटिक तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
इसके अलावा बेबी शावर में सभी ने कई गेम्स भी खेले और खूब एंजॉय किया. शीतल ने अब बेबी शावर की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. शीतल ने इस तस्वीरों के साथ बेहद ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है- लाइफ बहुत प्यारी होने वाली है. मेरा बेबी शॉवर #hatchingsoon!
बता दें कि विक्रांत मैसी ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी की थी. लॉन्ग टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 14 फरवरी साल 2022 में बेहद ही सिंपल तरीके से अपने घर में शादी की थी. अब शादी के करीब दो साल बाद उनके घर से खुशखबरी आनेवाली है और पैरेंट्स बनने को लेकर कपल बेहद एक्साइटेड है.