मिर्जापुर (Mirzapur) के बबलू पंडित विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के घर खुशखबरी आनेवाली है. छपाक फेम एक्टर के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. उनकी वाइफ शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) प्रेगनेंट हैं. दोनों जल्दी ही अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं.
विक्रांत ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से 2022 में शादी रचाई थी. अब शादी के एक साल के अंदर ही कपल अपना पहला बच्चा (Vikrant Massey, Sheetal Thakur to become parents soon) एक्सपेक्ट कर रहा है. बताया जा रहा है कि विक्रांत और शीतल बहुत खुश हैं और शादी के बाद जीवन के इस नए फेज में आने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
हालांकि अब तक कपल ने अपनी तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कपल के करीबी सूत्र ने बताया कि खबर पक्की है और कपल जल्दी ही नन्हीं किलकारियां गूंजनेवाली हैं.
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर (Vikrant Massey, Sheetal Thakur) की मुलाकात ऑल्ट बालाजी के वेब शो ' ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी. इसी शो की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. इसके बाद नवंबर 2019 में फैमिली और फ्रेंड्स की उपस्थिति में दोनों ने सगाई कर ली. दोनों की 2020 में ही शादी करने की प्लानिंग थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से उन्हें शादी को पोस्टपोन करना पड़ा, इसके बाद 2022 में बेहद प्राइवेट सेरेमनी में दोनो ने शादी रचा ली. विक्रांत अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखते हैं और शायद यही वजह है कि उन्होंने ये गुड न्यूज भी कन्फर्म नहीं की है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत जल्द ही सेक्टर 36, 12वीं फेल, यार जिगरी में नजर आयेंगे. इसके अलावा भी एक्टर की पाइप लाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं उनकीमेड इन हेवन, गैसलाइट और मुंबईकर हाल ही में रिलीज हो चुकी हैं.