- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
शहनाज़ गिल का दो पोनीटेल मे...
Home » शहनाज़ गिल का दो पोनीटेल मे...
शहनाज़ गिल का दो पोनीटेल में क्यूट चश्मिश लुक इतना भाया कि फैंस ने कहा- ये लड़की सोने भी नहीं देगी, कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है! (Viral Post: Shehnaz Gill Looks Nerdy And Cute In Her Latest Picture)

शहनाज़ गिल अपनी क्यूटनेस से भला किसका मन नहीं मोह लेतीं. बिग बॉस में भी वो अपनी क्यूटनेस के लिए ही सबकी फ़ेवरेट बनी हुई थीं और अब भी वो फैंस का दिल धड़काने से बाज़ नहीं आ रहीं.
हाल ही में शहनाज़ ने अपनी एक कैज़ुअल लुक वाली पिक इंस्टा पर शेयर की जो तेज़ी से वायरल हुई. फैंस उस पर कमेंट करने से थक ही नहीं रहे. शहनाज़ ने इस तस्वीर में दो पोनीटेल बनाई है और चश्मा लगा रखा है. शहनाज़ ने अपने दांतों में उंगली भी दबा रखी है जिससे वो aur भी प्यारी और सच में किसी क्यूट बच्चे से कम नहीं लग रहीं.
फैंस उनकी इस अदा के भी दीवाने हो गए, वो कह रहे हैं कि ऐसी क्यूट पिक्स डालोगी तो नींद भी नहीं आएगी, कोई भला इतना क्यूट कैसे हो सकता है?
कोई उन्हें स्कूल गर्ल कह रहा है तो कोई बोल रहा है कि इस पोनी और चश्मे ने आपकी क्यूटनेस को और बढ़ा दिया. शहनाज़ ने पिछले दिनों खुद को काफ़ी बदला है, ग्लैमरस बनाया और वज़न भी कम किया लेकिन एक बात जो नहीं बदली उनकी क्यूटनेस, फैंस को यही सबसे ज़्यादा पसंद भी है.
शहनाज़ ने इससे पहले यलो कलर की ड्रेस में भी तस्वीरें पोस्ट की थीं जो काफ़ी पसंद की गईं…
वज़न कम करने पर भी फैंस का यही कहना है कि हमको पहले भी क्यूट लगती थी और अब भी लेकिन वो गोलू मोलू वाला लुक ज़्यादा पसंद था क्योंकि तुमको वज़न कम करने की ज़रूरत ही नहीं, तुम हर तरह से प्यारी लगती हो!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)