Close

जैस्मिन भसीन ने पहनी नई ड्रेस, जल्दबाज़ी में निकालना भूलीं प्राइस टैग! (Viral Video: Jasmin Bhasin Forgets To Remove Price Tag From Her New Outfit)

जैस्मिन बिग बॉस हाउस से बाहर आकर अपनी डेली लाइफ़ में बिज़ी हो चुकी हैं और एंजॉय कर रही हैं, इसी बीच उनको मीडिया ने नई ड्रेस में स्पॉट किया, ये ड्रेस बेहद ख़ूबसूरत थी. ब्राइट पर्पल कलर की ड्रेस में जैस्मिन बेहद प्यारी नज़र आ रही थीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने पर्पल कलर के ही बूट्स पहने थे और वो काफ़ी स्टाइलिश लग रही थीं.

Jasmin Bhasin

जैस्मिन इंटरव्यू दे रही थीं और उसके बाद जब वो बात पूरी करके आगे निकलीं तो वीडीयो में उनके ड्रेस का पीछे का भाग क़ैद हो गया जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि जैस्मिन अपनी नई ड्रेस का प्राइस टैग निकालना भूल गईं, ये वीडीयो सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और चंद मिनटों में ये बेहद वाइरल हो गया.
विडीओ में भी देखा जा सकता है कि जैस्मिन काफ़ी जल्दी में हैं और शायद इसी जल्दबाज़ी में वो ड्रेस का प्राइस टैग निकालना भी भूल गईं.

Jasmin Bhasin

हालाँकि कुछ लोग भले ही उनको इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं पर बहुत से फैंस यही कह रहे हैं कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, ये गलती तो किसी से भी हो सकती है.

Jasmin Bhasin

इसके अलावा फैंस जैस्मिन की ख़ूबसूरती और क्यूट्नेस पर काफ़ी कमेंट्स कर रहे हैं, उन्हें वो बेहद प्यारी लग रही हैं, इसलिए उनकी इस गलती पर भी फैंस को प्यार ही आ रहा है!

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

Video/Photo Courtesy: viralbhayani/Instagram

यह भी पढ़ें: हिना खान ने पर्पल लहंगे में शेयर की खूबसूरत फोटोज़, फैन्स को आई ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित की याद (Hina Khan shares Beautiful Photos in Purple Lehenga, Fans Remembers Madhuri Dixit of ‘Hum Aapke Hain Kaun’)

Share this article