जैस्मिन बिग बॉस हाउस से बाहर आकर अपनी डेली लाइफ़ में बिज़ी हो चुकी हैं और एंजॉय कर रही हैं, इसी बीच उनको मीडिया ने नई ड्रेस में स्पॉट किया, ये ड्रेस बेहद ख़ूबसूरत थी. ब्राइट पर्पल कलर की ड्रेस में जैस्मिन बेहद प्यारी नज़र आ रही थीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने पर्पल कलर के ही बूट्स पहने थे और वो काफ़ी स्टाइलिश लग रही थीं.
जैस्मिन इंटरव्यू दे रही थीं और उसके बाद जब वो बात पूरी करके आगे निकलीं तो वीडीयो में उनके ड्रेस का पीछे का भाग क़ैद हो गया जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि जैस्मिन अपनी नई ड्रेस का प्राइस टैग निकालना भूल गईं, ये वीडीयो सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और चंद मिनटों में ये बेहद वाइरल हो गया.
विडीओ में भी देखा जा सकता है कि जैस्मिन काफ़ी जल्दी में हैं और शायद इसी जल्दबाज़ी में वो ड्रेस का प्राइस टैग निकालना भी भूल गईं.
हालाँकि कुछ लोग भले ही उनको इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं पर बहुत से फैंस यही कह रहे हैं कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, ये गलती तो किसी से भी हो सकती है.
इसके अलावा फैंस जैस्मिन की ख़ूबसूरती और क्यूट्नेस पर काफ़ी कमेंट्स कर रहे हैं, उन्हें वो बेहद प्यारी लग रही हैं, इसलिए उनकी इस गलती पर भी फैंस को प्यार ही आ रहा है!
Video/Photo Courtesy: viralbhayani/Instagram