बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल अपने बेबी बंप को लेकर चर्चा में हैं. नेहा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें नेहा का बेबी बंप साफ़ नज़र आ रहा था. नेहा की ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. अब नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गोलगप्पे खाते हुए बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.
क्या है नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी का राज़?
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के साथ पहले बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की, और अब पानी पूरी खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा बड़े चाव से गोलगप्पे खा रही हैं और उनका बेबी बंप साफ़ नज़र आ रहा है. नेहा के पति रोहनप्रीत भी वीडियो में उनके साथ हैं. वीडियो में नेहा गोलगप्पे खाते हुए कहती हैं, ‘आह, किक मारा!' और उनकी इस हरक़त पर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. आखिर क्या है नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी का राज़?
बता दें कि नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं, दरअसल नेहा और रोहन का हाल ही में एक गाना रिलीज़ हुआ है, जिसका टाइटल है ‘ख्याल रख्या कर’. इस गाने में नेहा ने एक प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाया है इसलिए नेहा सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी वाली फोटो शेयर कर रही हैं. नेहा का सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ वीडियो भी उनके आनेवाले सॉन्ग का बिहाइंड द सीन वीडियो है.
नेहा ने लोगों को पहली बार कन्फ्यूज़ नहीं किया है, अपनी शादी की अनाउंसमेंट के समय भी नेहा ने लोगों को चक्कर में डाल दिया था. दरअसल, नेहा की शादी के वक्त उनका एक गाना भी रिलीज़ हुआ था, जिसका टाइटल था 'नेहू द व्याह', इस गाने को देखकर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि नेहा सच में शादी कर रही हैं या अपने सॉन्ग का प्रमोशन कर रही हैं. अब एक बार फिर नेहा ने लोगों को कन्फ्यूज़ कर दिया है. नेहा अपने अपकमिंग गाने का प्रमोशन कर रही हैं और कई लोग ये समझ रहे हैं कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं.