Close

ताजमहल का दीदार करते इतनी हसीन दिखीं मौनी रॉय कि लोग पूछ बैठे तुमको देखें या ताज को? तस्वीरें और स्लो मोशन वीडियो हुआ वायरल! (Viral Video: Mouni Roy’s Glamorous Look In Front Of Taj Mahal)

मौनी रॉय बेहद ग्लैमरस हैं ये बात तो जाग ज़ाहिर है लेकिन उनको कोई कोई अंदाज़ इतना लुभा जाता है कि फैंस दीवाने हो जाते हैं और ऐसा कुछ हुआ जब मौनी को ताजमहल का दीदार करते फैंस ने देखा.
मौनी इन दिनों अगरा में हैं और हाल ही में वो ताजमहल देखने पहुंचीं. मौनी ने अपनी तस्वीरें और एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो आफ़रीन गाने पर स्लो मोशन में लहरातीं दिखीं. ये तस्वीरें और वीडियो इतना वायरल हो गया कि हज़ारों बार देखा का चुका है लेकिन लोग इन्हें देखते थक नहीं रहे क्योंकि उन्हें मौनी का यह अंदाज़ खूब भा रहा है.

मौनी ने लाइट पिंक-पीचिश कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमें ऑरेंजिश कलर के फूल बने हुए हैं. आप भी देखें मौनी का ये अंदाज़!

Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy

बात करें इस साड़ी की तो मौनी ने अपने कैप्शन में लिखा है कि ये खूबसूरत साड़ी उन्होंने किसी ख़ास और सुंदर जगह के लिए रखी हुई थी और इस जगह से बेहतर और क्या हो सकती है इसे पहनने के लिए.

Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy

फैंस भी मौनी के इस लुक पर प्यार बरसा रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने तो लिख दिया ताज से भी ज़्यादा हसीन हैं आप!

Mouni Roy
Mouni Roy

बात मौनी के काम की करें तो लंबे अरसे बाद वेब सीरीज़ लंदन कॉन्फिडेंशियल में नज़र आई. इससे पहले वो टीवी छोड़ बॉलीवुड का भी रुख़ कर चुकी थीं और अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म गोल्ड में दिखी थीं. उनकी आने वाली फ़िल्म है ब्रह्मास्त्र, जिसमें रणबीर कपूर के साथ वो दिखेंगी!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सबको हंसानेवाली राखी सावंत ने इस बार इमोशनल कर दिया, अपनी मां की दिल को छू लेनेवाली तस्वीरें शेयर कर कहा- प्रार्थना करें, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुज़र रही हैं! (Rakhi Sawant Shares Photos Of Her Mom, Asks For Prayers As She Undergoes Cancer Treatment)

Share this article