मौनी रॉय बेहद ग्लैमरस हैं ये बात तो जाग ज़ाहिर है लेकिन उनको कोई कोई अंदाज़ इतना लुभा जाता है कि फैंस दीवाने हो जाते हैं और ऐसा कुछ हुआ जब मौनी को ताजमहल का दीदार करते फैंस ने देखा.
मौनी इन दिनों अगरा में हैं और हाल ही में वो ताजमहल देखने पहुंचीं. मौनी ने अपनी तस्वीरें और एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो आफ़रीन गाने पर स्लो मोशन में लहरातीं दिखीं. ये तस्वीरें और वीडियो इतना वायरल हो गया कि हज़ारों बार देखा का चुका है लेकिन लोग इन्हें देखते थक नहीं रहे क्योंकि उन्हें मौनी का यह अंदाज़ खूब भा रहा है.
मौनी ने लाइट पिंक-पीचिश कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमें ऑरेंजिश कलर के फूल बने हुए हैं. आप भी देखें मौनी का ये अंदाज़!
बात करें इस साड़ी की तो मौनी ने अपने कैप्शन में लिखा है कि ये खूबसूरत साड़ी उन्होंने किसी ख़ास और सुंदर जगह के लिए रखी हुई थी और इस जगह से बेहतर और क्या हो सकती है इसे पहनने के लिए.
फैंस भी मौनी के इस लुक पर प्यार बरसा रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने तो लिख दिया ताज से भी ज़्यादा हसीन हैं आप!
बात मौनी के काम की करें तो लंबे अरसे बाद वेब सीरीज़ लंदन कॉन्फिडेंशियल में नज़र आई. इससे पहले वो टीवी छोड़ बॉलीवुड का भी रुख़ कर चुकी थीं और अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म गोल्ड में दिखी थीं. उनकी आने वाली फ़िल्म है ब्रह्मास्त्र, जिसमें रणबीर कपूर के साथ वो दिखेंगी!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)