Close

छुट्टियां मनाकर लौटे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट, लड़खड़ाती अनुष्का को संभालते दिखे विराट, तो लोग बोले- ये टल्ली है क्या? (Virat Kohli And Anushka Sharma Spotted At Mumbai Airport, Netizens Ask ‘Is She Drunk’ Watch Viral Video)

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने यूरोप ट्रिप (Europe trip) से लौट आए हैं और कपल को देर रात मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर स्पॉट किया गया जहां वो मीडिया के कैमरे के सामने पोज़ देते दिखे. इस दौरान अनुष्का शर्मा कुछ झूमती-लड़खड़ाती सी दिखीं और ऐसे में विराट उनको सहारा देकर सम्भालते नज़र आए.

थोड़ी देर पोज़ देने के बाद अनुष्का मीडिया को थैंकयू बोलकर गाड़ी के बैठने जा रही थीं कि विराट ने उनको रुकने को कहा. अनुष्का रुककर विराट के साथ पैपराजी को पोज़ देने लगीं और इसी दौरान उनके कदम कुछ लड़खड़ाती नज़र आई. अनुष्का को देख कुछ फैंस ने कमेंट किया कि क्या अनुष्का ने शराब पी रखी है? एक अन्य यूज़र ने लिखा- इसने यकीनन शराब पी हुई है… कुछ यूज़र्स कहने लगे कि वो थकी हुई लग रही है, शायद जेट लेग के कारण…

https://www.instagram.com/reel/Cgu-eRJhNXH/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

बाकी फैंस कपल की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. उनको क्यूट, बेस्ट और परफेक्ट कपल कह रहे हैं. कुछ यूज़र्स उनकी सादगी के क़ायल हो गए. वो कहने लगे कि ये कितने सिम्पल और स्वीट हैं. बात विराट और अनुष्का के लुक की करें तो दोनों कैज़ुअल लुक में दिखे. एक्ट्रेस ने लूज़ ओवर साइज़्ड टी शर्ट और लूज़ डेनिम पहना हुआ था. अपने लुक को उन्होंने स्पोर्ट्स शूज़ और कैप से कम्प्लीट किया. विराट में शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था. फ़ोटोज़ क्लिक कराने के बाद दोनों थम्प्स अप कहकर चले गए.

Share this article