बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपने चाहने वालों के लिए मेजर कपल गोल्स सेट करते रहते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और लेटेस्ट, रोमांटिक और क्यूट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर कपल के चाहने वाले उन पर प्यार तो बरसा ही रहे हैं, साथ ही विराट से पूछ रहे हैं कि गौतम गंभीर के साथ आईपीएल विवाद के कुछ दिनों बाद शेयर की गई में वे इतने गंभीर क्यों नज़र आ रहे हैं.
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर क्यूट-रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर लगता है जैसे वे आउटिंग के लिए डिनर डेट पर निकले हैं. क्रिकेटर ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही वाइफ अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.
जैसे ही विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को पोस्ट किया उनके चाहने वालों ने ट्वीट और कमैंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.
शेयर की गई फोटो को देखकर ऐसे लग रहा है, जैसे कपल किसी रेस्टोरेंट में डेट के लिए आया है. ऑरेंज कलर के आउटफिट में अनुष्का बहुत प्यारी लग रही हैं. जबकि विराट ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. कैमरे के सामने अनुष्का मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं, जबकि विराट कुछ गंभीर लग रहे हैं.
कपल के चाहने वाले में से किसी ने ट्वीट करते हुए किसी ने उन्हें कपल गोल लिखा. किसी नेदिल्ली डायरी, लवली कपल, ब्यूटीफुल कपल, व्हाट ए कपल क्यूट, परफेक्ट, गॉड ब्लेस यू जैसे कमेंट लिखे हैं.
एक यूजर ने तो हाल ही में आईपीएल मैच के दौरान गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद को लेकर विराट कोहली का मज़ाक भी उडाया है. लिखा- कोहली ब्रो, थोड़ा और स्माइल कर लो, नहीं तो लोग बोलेंगे इतने गंभीर क्यों हो?