Close

वीरू ने फिर ट्विटर पर किया धमाल- पत्नी को बर्थडे विश भी किया फनी अंदाज़ में! (Viru’s Unique Birthday Wish For His Wife Made All His Fans Crack funny Jokes)

  • वीरू (viru)  ने फिर ट्विटर पर किया धमाल!
sehwag-aarti
  • वीरू का अपना अलग ही अंदाज़ है. बेहद ख़ास और बेहद बिंदास है. ट्विटर किंग बनकर वो दिन ब दिन सबके और भी फेवरेट होते जा रहे हैं और अब तो उन्होंने कमाल ही कर दिया, जब अपनी पत्नी को जन्मदिन विश करते हुए बेहद फनी अंदाज़ में डीमॉनिटाइज़ेशन का ज़िक्र किया.
  • वीरू ने ट्वीट किया- हैप्पी बर्थडे बीवी जी, सच्चा प्यार और १०० का नोट मुश्किल से मिलता है.
  • आप  खुद देखिए, उन्होंने क्या ट्वीट किया-
https://twitter.com/virendersehwag/status/809631112284803073

Share this article