Close

अमिताभ बच्चन को ‘सर जी’ ना कहने की ऐसी सज़ा भुगती कादर खान ने कि कर दिए गए फिल्मों से बाहर, जानें पूरा किस्सा और देखें वीडियो (Watch: When Kader Khan Lost Films For Not Calling Amitabh Bachchan As ‘Sir Ji’)

कादर खान एक बड़ा नाम, पहले विलेन, फिर हास्य कलाकार और फिर कैरेक्टर रोल्स... इन सबके बीच कादर खान एक बेहद अच्छे डायलॉग राइटर भी थे. कम लोग ही जानते हैं कि फिल्म रोटी में राजेश खन्ना ने कादर खान को बतौर डायलॉग राइटर ब्रेक दिया था और इसके बाद कादर ने कई कामयाब फ़िल्मों के डायलॉग लिखे. इसी तरह सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की भी कई फ़िल्मों के डायलॉग कादर ने ही लिखे.

ऐसे में अगर यह कहा जाए कि अमिताभ की कामयाबी में कादर का भी बड़ा हाथ है तो ग़लत नहीं होगा. अमिताभ और कादर बेहद अच्छे दोस्त भी थे. अमिताभ की कामयाब फ़िल्में- लावारिस, शराबी, अमर अकबर एंथनी और अग्निपथ की स्क्रिप्ट भी कादर खान ने लिखी थी. अमिताभ और कादर खान ने कई फ़िल्मों में साथ काम भी किया लेकिन फिर एक छोटी सी बात की वजह से दोनों के बीच दरार आ गई.

Kader Khan and Amitabh Bachchan

कादर खान ने खुद इंटरव्यू में इस घटना का ज़िक्र किया था कि अमिताभ को मैं अमित अमित कहता था. एक बार साउथ के एक प्रोड्यूसर कादर खान के पास आकर बोले क्या आप सर जी से मिले, कादर ने कहा कौन सर जी, वो प्रोड्यूसर बोला- आप सर जी को नहीं जानते? वो देखिए लंबे से, कादर बोले- ये तो अमित है, सर जी कबसे हो गया!

Amitabh Bachchan

सोशल मीडिया पर कादर खान का वो इंटरव्यू मौजूद है जिसमें उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का ज़िक्र किया है.

कादर ने बताया कि तबसे लोग अमित को सर जी सर जी कहने लगे लेकिन मेरे मुंह से कभी निकला नहीं, बस मेरे मुंह से सर जी ना निकला इसलिए मैं उस ग्रुप से निकल गया. मेरी समझ में नहीं आता कि क्या कोई अपने दोस्त या अपने भाई को किसी और नाम से बुला सकता है?

मैं खुदा गवाह से निकला, गंगा जमुना सरस्वती भी आधी लिख कि छोड़ दी और कई फ़िल्में जो छूट गई.

https://twitter.com/rangasiyaar1/status/1079472332521889792?s=21
Video courtesy: Twitter/BUSINESSOFCINEMA

अपने आख़री दिनों में कादर खान कनाडा शिफ़्ट हो गए थे और उनके बेटे ब खुद कादर का भी कहना था कि इंडस्ट्री ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया, इस बात की तकलीफ़ उन्हें हमेशा रही.

यह भी पढ़ें: टीवी में हिट, बॉलीवुड में अनफिट: टीवी के बड़े स्टार्स, जो बड़े पर्दे पर रहे सुपर फ्लॉप (Popular TV Stars With Super Flop Bollywood Career)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/