Close

इन दिनों क्या कर रही हैं अविका गौर, टीवी छोड़ अब इस काम में रहती हैं व्यस्त (What Is Avika Gor Doing These Days, Leaving TV, She Is Busy In This Work)

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने काफी कम समय में नाम और शोहरत हासिल कर ली. जल्द ही वो टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं. बालिका वधू के बाद अविका गौर ने 'ससुराल सिमर का', 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी', 'झलक दिखला जा 5' और 'खतरों के खिलाड़ी 9' में दिखाई दीं. लेकिन अब अविका ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. आइए जानते हैं कि टीवी से दूर अविका इन दिनों क्या कर रही हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फिल्मों में बना रही हैं अपना करियर - टीवी से दूर बालिका वधू की आनंनी अब फिल्मों में फोकस कर रही हैं. साल 2022 में उनकी 2 फिल्म आई, जिनमें एक 'थैंक यू' रही. जुलाई में रिलीज हुई इस फिल्म में अविका गौर के साथ नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आए. इसके अलावा 'कहानी रबड़बैंड' की में भी अविका गौर ने लीड रोल प्ले किया. ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज हुई थी. अब जल्द ही 'Umapathi' नाम की फिल्म भी रिलीज होने वाली है, जिसमें अविका अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इन सबके अलावा वो कजाकिस्तानी फिल्मों में भी अपना लक आजमा रही हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

न सिर्फ साउथ और कजाकिस्तान, बल्कि अब जल्द ही अविका गौर बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. अब आप उन्हें विक्रम भट्ट की फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में देख पाएंगे. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में अविका पूरी तरह से व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ ही नहीं, बॉलीवुड के इन गानों पर भी लग चुका है चोरी का आरोप (Not Only ‘Besharm Rang’ Of ‘Pathan’, These Bollywood Songs Have Also Been Accused Of Plagiarism)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं अगर अविका गौर के अब तक के फिल्मी करियर की बात करें तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'पाठशाला', 'मॉर्निंग वॉक' और 'तेज' जैसी फिल्में शामिल हैं. तो वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 2013 में टॉलीवुड फिल्म Uyyala Jamapala से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में शानदार काम करने के लिए एक्ट्रेस को 'साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स' में 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' से सम्मानित किया गया था. इसके बाद अविका ने तेलुगु और कन्नड़ की कई फिल्मों में भी काम किया.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से हुआ था सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप (So This Was The Reason For The Breakup Of Sara Ali Khan And Karthik Aryan)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जहां तक अविका गौर के पर्सनल लाइफ की बात है तो वो इन दिनों मिलिंद चंदवानी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. खबरों की मानें तो पिछले करीब 3 साल से दोनों रिलेशनशिप में है. पिछले साल ही अविका ने मिलिंद के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के तुरंत बाद शादी के बंधन में बंधी टीवी की ये अभिनेत्रियां (These TV Actresses Got Married Soon After Breakup)

Share this article