हॉलीवुड का आइकॉनिक साइन बदलकर हो गया हॉलीवीड (Hollyweed). जी हां, नए साल का नया मज़ाक बना हॉलीवीड. दरअसल, ये एक प्रैंक था. किसी प्रैंकस्टर ने हॉलीवुड के इस आइकॉनिक साइन के साथ छेड़छाड़ करके इसे हॉलीवीड में बदल दिया. लॉस एंजेलिस के लोग जब सुबह सोकर उठे, तो इस बदले हुए नाम को देखकर चौंक गए. O को बदलकर किसी ने E बना दिया था. प्रैंकस्टर वहां लगे कैमरे में रिकॉर्ड तो हुआ है, लेकिन अंधेरा और बारिश की वजह से कैमरे में कुछ क्लियर रिकॉर्ड नहीं हुआ है. यूं तो इसमें सेंसर लगे हुए हैं, जिसे छूने पर पुलिस स्टेशन में अलार्म बज जाता है, लेकिन इन सेंसर को चकमा भी दिया जा सकता है, क्योंकि कुछ हिस्सों में सेंसर नहीं लगा हुआ है. ख़ैर, इसे बाद में ठीक करके दोबारा हॉलीवुड कर दिया गया, लेकिन इस प्रैंक ने लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, जब इस आइकॉनिक साइन के साथ छेड़छाड़ की गई हो, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. देखें पिक्चर्स.
- प्रियंका सिंह
Link Copied
