Close

जब चारू असोपा और राजीव सेन ने लगाए थे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप, बनाया था अपने रिश्ते का तमाशा (When Charu Asopa and Rajeev Sen Made Serious Allegations Against Each Other, Made Spectacle of Their Relationship)

पहले झगड़ा, फिर तलाक की नौबत और अब पैचअप की खबरों को लेकर टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राजीव सेव और चारू असोपा ने अपनी बेटी जियाना के लिए तलाक न लेने का फैसला किया है, ताकि दोनों अपनी बेटी के लिए एक अच्छे माता-पिता बन सकें. पैचअप के बाद दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे और ऐसा करके दोनों ने ही अपने रिश्ते का सरेआम तमाशा बना दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, एक वक्त ऐसा था जब चारू असोपा और राजीव सेन एक-दूसरे को जमकर ताने मार रहे थे. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. बीते काफी समय से चारू असोपा और राजीव सेन अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. कभी ये अपने ब्रेकअप को लेकर तो कभी अपने पैचअप को लेकर खबरों में बने रहते हैं. आइए जानते हैं दोनों ने एक-दूसरे पर किस तरह के आरोप लगाए थे. यह भी पढ़ें: तलाक के फैसले को रद्द करने के बाद चारू असोपा और राजीव सेन ने बेटी जियाना के साथ शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें (After Calling Off Divorce, Charu Asopa And Rajeev Sen Share Adorable Pics With Their Daughter Ziana)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले हम आपको बता दें कि राजीव सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं, जबकि चारू असोपा एक टीवी एक्ट्रेस हैं और वो कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं. कपल ने साल 2019 में गोवा में शादी की थी और साल 2021 में चारू ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटी के जन्म के करीब 7 महीने बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि चारू और राजीव की फैमिली वालों ने दोनों के रिश्ते को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी ज़िंद पर अड़े रहे. चारू ने अपने पति राजीव सेन पर आरोप लगाया था कि जब भी कोई समस्या होती है, राजीव घर छोड़कर चले जाते हैं, जिसके चलते समस्याएं हल होने के बजाय और गंभीर हो जाती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पत्नी के आरोप पर पलटवार करते हुए राजीव सेन ने कहा था कि चारू विक्टिम कार्ड खेल रही हैं और इस काम में उन्हें महारथ हासिल है. इसके साथ ही राजीव ने आरोप लगाया था कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी छुपाई थी. उन्होंने अपने रिश्ते में कड़वाहट आने की वजह चारू का भरोसा न करना, बात न करना, ईगो और झगड़ा बताया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं पहली शादी छुपाने के राजीव के आरोप पर चारू ने कहा था कि उन्हें मेरी पहली शादी के बारे में सब पता था. यहां तक कि उन्होंने मेरे अतीत से आगे बढ़ने को लेकर मेरी सराहना भी की थी. इसके अलावा चारू ने राजीव पर आरोप लगाया था कि उनके पति बेटी जियाना की तस्वीरें या वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मना करते हैं. यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा संग शेयर की प्यारी तस्वीर, फैंस बोले- हमेशा ऐसे ही साथ रहो, बेटी की ख़ातिर अपने मतभेद मिटा दो… (Amid divorce News, Rajeev Sen Shares Happy Picture With Wife Charu Asopa, Fans Say- Sort Differences For The Sake Of Little Angel)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, आरोप और प्रत्योरोप के बाद चारू असोपा और राजीव सेन ने तलाक लेने के फैसले को रद्द करते हुए अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है. कपल का कहना है कि वो अपनी बेटी की परवरिश और खुशियों को ध्यान में रखते हुए अपनी शादी को दूसरा मौका दे रहे हैं.

Share this article