Close

जब 50 लोगों के सामने कोरियोग्राफर ने की थी कृति सेनन की बेइज्जती, फूट-फूटकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस (When Choreographer Insulted Kriti Sanon in front of 50 People, Actress Started Crying Bitterly)

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सेनन ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. अपने 9 साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली कृति सेनन एक नेशनल अवॉर्ड और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. कृति ने ग्लैमर वर्ल्ड में आने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. एक मॉडल के तौर पर उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए थे, लेकिन मॉडलिंग के दिनों में उनके साथ एक ऐसी घटना घटी थी, जिसे एक्ट्रेस आज तक नहीं भूला पाई हैं. दरअसल, एक कोरियोग्राफर ने 50 लोगों के सामने एक्ट्रेस की बेइज्जती कर दी थी, जिसके चलते एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगी थीं. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

कृति ने एक इंटरव्यू में अपने मॉडलिंग के दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनके पहले फैशन शो के दौरान कैसे उन्हें एक कोरियोग्राफर ने 50 मॉडल्स के सामने बुरी तरह से डांटा था. एक्ट्रेस की मानें तो कोरियोग्राफर ने सबके सामने उनकी बुरी तरह से बेइज्जती कर दी थी, जिसके चलते वो रोने लगी थीं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में आने से पहले कृति सेनन को सुननी पड़ी ऐसी बातें, स्टार किड्स की वजह से हो चुकी हैं फिल्मों से रिप्लेस (Kriti Sanon had to Listen to Such Things before Coming to Bollywood, Because of Star Kids, She has been Replaced from Films)

कृति ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में बैकअप प्लान के साथ एंट्री की थी, ताकि उनके माता-पिता उनके फ्यूचर को लेकर टेंशन फ्री रह सकें. एक्ट्रेस ने उस वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि वो मेरा पहला रैंप शो था. उसकी कोरियोग्राफर मेरे प्रति बहुत रूड थी, क्योंकि मैंने उसकी कोरियोग्राफी खराब कर दी थी.

एक्ट्रेस ने कहा कि वो रैंप शो किसी फार्महाउस में हुआ था और मेरी हील्स घास में फंस रही थी. मेरे पहले ही रैंप वॉक में मेरे साथ बहुत बुरा हो रहा था, मैं रोने लगी क्योंकि वो मुझे 50 लोगों के सामने बुरी तरह से डांट रही थी. मुझे अगर कोई डांटता है तो मैं फौरन रोना शुरु कर देती हूं और यह घटना मेरे दिल-दिमाग में लंबे समय तक ताजा बनी रही, इसलिए मैंने उस कोरियोग्राफर के साथ दोबारा फिर कभी काम नहीं किया.

आपको बता दें कि कृति सेनन के पिता सीए हैं, जबकि उनकी मां एक प्रोफेसर हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि एक मध्यम परिवार से आने के बावजूद उन्हें फिल्मों में आने के लिए अपने माता-पिता को मनाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. बस उन्हें प्लान बी वाली एक शर्त पूरी करनी थी, जिसके तहत कृति को जीमैट की परीक्षा देनी थी और उसमें अच्छे मार्क्स पाने थे. बताया जा रहा है कि कृति जब मुंबई में फिल्मों में रोल पाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं, उसी दौरान वो जीमैट के एग्जाम की कोचिंग भी ले रही थीं.

स्ट्रगल के दिनों में आखिरकार उन्हें साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ पहली तेलुगू फिल्म मिली. इसके साथ ही उनके हाथ बॉलीवुड की फिल्म 'हीरोपंती' भी लग गई, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आई थीं. इन दोनों फिल्मों के बीच कृति को दो महीने का फ्री टाइम मिल गया, जिसमें उन्होंने जीमैट की परीक्षा दी थी. यह भी पढ़ें: कृति सेनन से लेकर करीना कपूर तक, जब किस को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस (From Kriti Sanon to Kareena Kapoor, When These Bollywood Actresses Got into Controversy for Kiss)

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कुछ समय पहले ही 'आदिपुरुष' और 'शहजादा' जैसी फिल्मों में देखा गया था. अब कृति जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत: पार्ट 1' में नज़र आएंगी. इसके साथ ही वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में दिखाई देंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article