Close

Throwback: जब लाल बहादुर शास्त्री जी के कहने पर मनोज कुमार ने बना दी ‘उपकार’, जानिए क्या है पूरा किस्सा (When Manoj Kumar Made ‘Upkaar’ At Lal Bahadur Shastri’s request, Know The Interesting Story Behind This Film)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर मनोज कुमार देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए मशहूर थे. उन्होंने देशभक्ति से लबरेज एक से बढ़कर एक फिल्में न सिर्फ बनाईं, बल्कि उनमें एक्टिंग भी किया. उनकी शहीद, रोटी कपड़ा और मकान, उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति जैसी फिल्में आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार होती हैं. इन फिल्मों में निभाए अपने किरदार की वजह से ही उन्हें लोगों ने 'भारत कुमार' नाम से दिया था. वैसे तो उनकी हर फिल्म को लेकर दिलचस्प किस्से हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे उनकी फिल्म 'उपकार' की, जिसकी मेकिंग से बेहद दिलचस्प किस्सा जुड़ा हुआ है.

Manoj Kumar

मनोज कुमार की फिल्म उपकार सुपरहिट साबित हुई थी. फ़िल्म का एक गाना 'मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..' ने तो पूरे देश में धूम ही मचा दी थी और आज भी देशभक्ति के गाने की बात आती है तो यही गाना बजाया जाता है. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प वाकया है, जिसके बारे में अनू कपूर ने एक रेडियो शो में बताया था.

'जय जवान जय किसान' के नारे पर बनाई फिल्म

Manoj Kumar

तो वो दिलचस्प बात ये है कि ये फ़िल्म मनोज कुमार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी. हुआ यूं था कि शास्त्री जी भी मनोज कुमार की फिल्मों के फैन थे और उनकी फिल्में देखा करते थे. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद जब मनोज कुमार किसी फिल्म के सिलसिले में शास्त्री जी से मिलने पहुंचे तो शास्त्री जी ने उनसे कहा कि मैंने नारा दिया है 'जय जवान जय किसान'. इस पर फिल्म बनानी चाहिए, ताकि लोगों को किसानों की मेहनत के साथ साथ देशभक्ति से भी रूबरू कराया जा सके. बस मनोज कुमार ने तय कर लिया कि अब वो इस नारे पर फ़िल्म बनाकर रहेंगे.

ट्रेन में लिखी 'उपकार' फिल्म की कहानी

Manoj Kumar

शास्त्री जी से मुलाकात के बाद जब मनोज कुमार ने वापस लौटने का तय किया तो उनके दिमाग में एक ही ख्याल था कि इस नारे पर फ़िल्म कैसे बनाई जाए. उन्होंने शास्त्री जी का आर्शीवाद लिया और निकल दिए. तब 4 बजे वहां से डीलक्स ट्रेन चलती थी. मनोज कुमार ने दो डायरी और पेन लिया और ट्रेन में बैठ गए. ट्रेन चल रही थी और वो खेतों को और उसमें काम करनेवाले किसानों को देख रहे रहे थे, लेकिन कोई कहानी दिमाग में नहीं आ रही थी. उन्होंने पहली लाइन लिखी, ये धरती एक ऐसी हथेली है, जिस पर किसान हल चलाकर किसान की तकदीर की लकीरें लिखता है. इसके बाद वो लिखते रहे और जब ट्रेन मुंबई पहुंची तो 'उपकार' की कहानी तैयार थी.

राज कपूर ने ताना मारा तो एक्टिंग भी कर ली

Manoj Kumar

इस फ़िल्म से जुड़ा एक यादगार किस्सा और भी है. दरअसल जब मनोज कुमार ने 'उपकार' की घोषणा की तो सिर्फ फ़िल्म को डायरेक्ट करनेवाले थे. लेकिन इसी दौरान राजकपूर से उनकी मुलाकात हुई तो राज कपूर ने उन्हें कह दिया कि यदि आपमें काबलियत हो तो इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ खुद इसके हीरो बन जाओ, क्योंकि हर कोई राजकपूर नहीं होता जो हर काम सफलतापूर्वक कर सके. बस मनोज कुमार को यह बात लग गई और उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ इसमें खुद एक्टिंग भी की और नतीजा सबके सामने है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

Share this article