- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
जब आलिया भट्ट को देख खुशी से पाग...
Home » जब आलिया भट्ट को देख खुशी स...
जब आलिया भट्ट को देख खुशी से पागल हुई फैन, एक्ट्रेस के रियक्शन ने जीता लोगों का दिल (When The Fans Went Crazy With Happiness Seeing Alia Bhatt, The Reaction Of The Actress Won The Hearts Of People)

आलिया भट्ट (Aalia Bhatt) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में ही सफलता की बड़ी सीढ़ी चढ़ ली है. इतने कम समय में इतनी बड़ी सफलता हासिल करना आसान नहीं होता. आलिया जितनी खूबसूरत और टैलेंटेड हैं उतनी ही खूबसूरत इंसान भी हैं. आम तौर पर जब सेलेब्स के लिए उनके फैन की दीवानगी सर चढकर बोलती है और वो अपने चहीते स्टार को देख बेकाबू हो जाते हैं, तब स्टार्स के लिए भी उन्हें हैंडल कर पाना मुश्किल हो जाता है. कई बार तो स्टार अपने फैंस के प्रति ही गुस्से से लाल भी हो जाते हैं. लेकिन आलिया एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके दिल में अपने फैन के लिए भर-भर के प्यार है. कई मौकौं पर आलिया ने ये साबित किया है कि वो दिल से भी खूबसूरत हैं. इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद वो कितनी डाउन टू अर्थ हैं.
आलिया भट्ट (Aalia Bhatt) ने कई इवेंट्स, पार्टीज और कॉन्सर्ट के दौरान फैन्स के साथ अपने अच्छे बिहेवियर की वजह से वाहवाही लूट चुकी हैं. इस बार भी एक्ट्रेस का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी एक फैन को देख उन्हें फ्लैंग किस देती हैं और जब वो फैन आलिया को देख खुशी से पागल हो रही होती हैं, तो आलिया बार-बार उसे किस देती हैं.
वीडियो में आप देखेंगे आलिया की वो फैन जब उनको आई लव यू बोलती हैं तो आलिया भी उसे आई लव यू टू कहती हैं और आलिया ये भी कहती हैं कि उन्हें उसका चेहरा याद है, जिसपर उनकी वो फैन इमोशनल हो जाती है और रोने लग जाती है. अपनी उस फैन को इमोशनल होती देख आलिया उससे कहती हैं कि रोना मत. इतना ही नहीं वो उस फैन को इशारा करके आकर मिलने को भी कहती हैं. आप भी देखें आलिया का वो वायरल वीडियो –
आलिया का ये वीडियो किसी कॉन्सर्ट का है, जिसमें वो अपनी पूरी टीम के साथ नज़र आ रही हैं. इस दौरान आलिया स्टेज पर खड़ी हैं और चाय पी रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. आलिया का अपनी फैन के साथ का ये प्यारा सा बिहेवियर लोगों के दिलों को जीत रहा है. हर कोई एक्ट्रेस के तारीफों के पुल बांधने में लगा है.
आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन के साथ किसी न किसी तरह से कनेक्टेड रहती हैं. आलिया का हर पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो इस बात का सबूत है कि वो कितनी स्वीट और डीसेंट हैं. ऐसा शायद ही कोई मौका होगा जब आपने आलिया को गुस्से में देखा हो. अक्सर ही वो अपने फैंस के साथ बहुत प्यार से मिलती हैं.