Close

कौन हैं सलोनी भाभी? जिन्होंने ‘मिर्जापुर 3’ में अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर चलाया जादू, एक्टर नील भट्ट को भी कर चुकी हैं डेट (Who is Saloni Bhabhi? Who Won the Hearts of Audience With Her Acting in ‘Mirzapur 3’, Has Also Dated Actor Neil Bhatt)

हाल ही में मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है, जिसे लेकर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. बहुत से लोगों को 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3)काफी पसंद आई है तो वहीं कई लोगों को इसकी कहानी प्रभावित नहीं कर सकी. इन सबके बीच वेब सीरीज में 'सलोनी भाभी' का किरदार लोगों के बीच खासा सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे एक्ट्रेस नेहा सरगम (Neha Sargam) ने बड़ी की खूबसूरती से निभाया है. एक्ट्रेस तीसरे सीजन में दत्ता त्यागी की बहू और दत्ता के बड़े बेटे भरत त्यागी की पत्नी बनी हैं. रियल लाइफ में वो टीवी एक्टर नील भट्ट को भी डेट कर चुकी हैं. आए जानते हैं सलोनी भाभी यानी नेहा सरगम कौन हैं और उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई?

मिर्जापुर में सीधी-साधी बहू बनकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली नेहा सरगम रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टनिंग हैं. मिर्जापुर में सलोनी भाभी बनकर गर्दा उड़ाने वाली नेहा सरगम इससे पहले कुछ पौराणिक टीवी सीरियल्स में माता सीता, माता लक्ष्मी और यशोदा मैया के किरदार में नजर आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें: फैमिली वालों को बिन बताए ही एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई थीं हिना खान, हिम्मत जुटाकर जब बताई सच्चाई तो… (Hina Khan Had Come to Mumbai to Make a Career in Acting Without Telling Her Family, When She Gathered Courage and Told The Truth Then…)

नेहा सरगम का जन्म 4 मार्च 1988 को बिहार के पटना में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग पटना से ही की और पटना यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजमेंट, सेल्स प्रमोशन एंड मार्केटिंग की डिग्री हासिल की. वो हमेशा से एक सिंगर बनना चाहती थीं, लिहाजा पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने इस सपने को साकार करने के लिए वो अपनी मां और छोटी बहन के साथ मुंबई आ गईं. नेहा ने साल 2009 में 'इंडियन आइडल 4' का ऑडिशन भी दिया, लेकिन वो रिजेक्ट हो गईं.

'इंडियन आइडल' में रिजेक्ट होने के बाद उनकी जिंदगी ने गजब का यू टर्न लिया. दरअसल, जब वो ऑडिशन देने आई थीं, तब राजन शाही की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए उन्हें ऑफर दिया. इसके लिए नेहा को अपने पैरेंट्स को मनाना पड़ा और तब जाकर उन्होंने राजन शाही के शो 'चांद छुपा बादल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

छोटे पर्दे पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने 'यशोमती मैया के नंदलाला' में मां यशोदा का किरदार निभाया था. इसके अलावा कुछ पौराणिक सीरियल्स में वो मां लक्ष्मी और सीता माता के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन वो 'मिर्जापुर 3' में सलोनी भाभी के किरदार को लेकर लोगों के बीच खासा पॉपुलर हो गई हैं और दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद भी किया है. यह भी पढ़ें: गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर में अकेले ही की सत्यनारायण की पूजा, मुस्लिम पति रहे पूजा से गायब, यूजर्स अब कर रहे हैं ट्रोल (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee Performs Satyanarayan Puja At Home, Gets Trolled As Her Muslim Husband Does Not Participate In Pooja)

बहरहाल, नेहा सरगम की लव लाइफ की बात करें तो कहा जाता है कि वो 'गुम है किसी के प्यार में' के विराट यानी नील भट्ट को डेट कर चुकी हैं. दोनों की मुलाकात 'रामायण' सीरियल के दौरान हुई थी, जिसमें नेहा माता सीता बनी थीं, जबकि नील भट्ट लक्ष्मण के किरदार में नजर आए थे. करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.

Share this article