अपने फेवरेट हीरो को स्क्रीन पर औरतों के कपड़े पहनते तो आपने कई बार देखा होगा, अक्षय कुमार भी हाल ही में अपनी फ़िल्म 'लक्ष्मी' में रेड साड़ी पहने नजर आए थे, लेकिन क्या आपने रियल लाइफ में हीरोज़ को लड़कियों वाले कपड़े या लड़कियों वाली स्टाइल अपनाते देखा है, नहीं न? लीजिए खिलाड़ी अक्षय ने ये भी कर दिया है और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जानें क्या है पूरा मामला?
वैसे तो अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की फोटोज अक्सर ही सामने आती रहती हैं और फ़ैन्स को दोनों को फोटोज़ देखना बहुत पसंद भी आता है, लेकिन इस बार उनकी जो फ़ोटो वायरल हो रही है, वो इसलिए नहीं कि वे स्टार कपल हैं, बल्कि इसलिए कि ये कुछ अलग है और मज़ेदार भी.
अपने खुशमिजाज अंदाज के लिए जाने जानेवाले अक्षय कुमार अक्सर सेट पर भी अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करते रहते हैं. ऐसी ही मस्ती एक फ़ोटो क्लिक करते समय उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ भी कर दी और ट्विंकल खन्ना ने वो फ़ोटो सोशल मीडिया पर कर दी, जो तेजी से वायरल हो रही है और लोग उस फ़ोटो के मज़े ले रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल फ़ोटो.
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने कोल्ड शोल्डर टॉप पहना हुआ था और अक्षय के साथ सेल्फी क्लिक कर रही थीं. फिर क्या था, अक्षय ने भी ट्विंकल का साथ देने के लिए अपनी टीशर्ट को हल्का-सा कंधे से नीचे खींचकर ट्विंकल की नकल कर ली और ट्विंकल ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी. फ़ोटो में दोनों के एक्सप्रेशंस भी मजेदार लग रहे हैं. ट्विंकल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- साथ चलने के दौरान एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हुए.. डूड, इसके बाद तुम्हें वाकई में एक से कई ज्यादा कोल्ड शोल्डर मिलने वाले हैं.
कहना न होगा कि अक्षय का ये अंदाज भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और लोग उनकी इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि इसे कहते हैं कंधे से कंधा मिलाकर चलना तो कुछ लोगों ने लिखा कि फ़ोटो में ट्विंकल से ज़्यादा सेक्सी अक्षय लग रहे हैं. कुछ लोग इसे कपल गोल की तरह भी देख रहे हैं. कुछ भी हो, एक बार फिर अक्षय ने इस फोटो से अपने फैन्स का दिल जीत लिया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने लाल रंग की बड़ी सी बिंदी लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. ऐसा उन्होंने ट्रांसजेंडर का समर्थन करने के लिए किया था और उनकी ये फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और लाल बिंदी वाला फिल्टर इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. इनमें 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे', 'राम सेतु', 'बेल बॉटम' और 'रक्षाबंधन' आदि फिल्में शामिल हैं.