Close

दीपिका पादुकोण ने क्यों किए सारे सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट? बाद में फैंस के लिए पोस्ट किया ऑडियो मैसेज (Why Deepika Deletes All Posts On Twitter and Instagram, Shares Her Feelings Through An Audio Dairy)

नए साल के पहले ही दिन दीपिका पादुकोण ने अपने तमाम सोशल मीडिया फैंस को चौंका दिया है. दीपिका ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. उनके किसी भी सोशल मीडिया पेज पर एक भी पोस्ट दिखाई नहीं दे रहा है. उनके सारे पुराने पोस्ट हटा दिए गए हैं. माना जा रहा है कि दीपिका ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. ऐसे में उनके फैन्स परेशान हो गए हैं कि दीपिका ने अचानक ऐसा क्यों किया. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद दीपिका का अकाउंट हैक हो गया हो. 

Deepika

आप दीपिका के किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको वो पूरा ब्लेंक ही नज़र आएगा. उनकी प्रोफाइल पर एक भी पोस्ट न देख कर उनके तमाम फैन्स काफी परेशान हैं कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया. दीपिका के डिलीटेड पोस्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अंदाजे भी लगाए जा रहे हैं, जहां कुछ लोग मान रहे हैं कि दीपिका पादुकोण का अकाउंट हैक हो गया होगा. वहीं कुछ लोग उनकी परेशानी जानना चाहते हैं कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया.

फैंस के लिए पोस्ट किया ऑडियो मैसेज

deepika padukone

हालांकि इसकी वजह क्या है, ये तो दीपिका ने नहीं बताया है, लेकिन सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक ऑडियो मैसेज पोस्ट किया. ये ऑडियो मैसेज ऑडियो डायरी पोस्ट के फॉर्म में उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके माध्यम से उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

सबके स्वस्थ रहने की कामना की

deepika padukone

अपने इस ऑडियो मैसेज में दीपिका ने कहा कि आप सभी का मेरा ऑडियो डायरी में स्वागत है जहां मैं अपने विचार आपके सामने रखूंगी. पिछला साल सभी के लिए काफी खराब था. लेकिन मेरे लिए ये साल काफी कुछ सीखने वाला भी रहा. मेरे लिए 2020 आभार व्यक्त करने वाला साल भी रहा. अब साल 2021 के लिए मैं बस यहीं कह सकती हूं कि ये साल सभी का अच्छा जाए और सभी स्वस्थ रहें. अब उनकी इंस्टा प्रोफाइल पर सिर्फ एक पोस्ट ही नजर आ रही है. 

राजस्थान में पति रणवीर के साथ छुट्टियां मना रही हैं

deepika padukone

बता दें कि दीपिका इस वक्त अपने पति रणवीर सिंह के साथ राजस्थान के जयपुर में छुट्टियां मानने गई हुई हैं. दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं तो वहीं ट्विटर और फेसबुक पर भी उनके अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स हैं.


कई स्टार्स के अकाउंट्स हो चुके हैं

बता दें कि पिछले दिनों कई बॉलीवुड सेलेब के सोशल मीडिया हैंडल हैक हुए थे और जिस तरह दीपिका ने अपने पोस्ट डिलीट किए हैं, उसे देखकर लगता है दीपिका का एकाउंट भी हैक हो गया है. विक्रांत मैसी, फराह खान, उर्मिला मातोंडकर, सिंगर अंकित तिवारी और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के अकाउंट भी पिछले15 दिनों में हैक हो चुके हैं. 

Share this article