किसी को घूरना वैसी अच्छी बात नहीं मानी जाती है। लेकिन सारा अली खान की ये अदा वरुण धवन को जरूर भा गई थी। अब सवाल यह उठता है कि सारा वरुण को क्यों घूरेंगी। दरअसल, यह अब की बात नहीं है। यह तब की बात है, जब सारा थीं 15 साल की और वरुण थे 23 साल के हैं। द कपिल शर्मा शो के आज (26 दिसंबर) के एपिसोड में ऐसा ही एक मजेदार किसा सुनने को मिलने वाला है। वरुण धवन और सारा अली खान अपनी फिल्म कुली नंबर 1 का प्रमोशन करने के लिए कपिल के सेट पर पहुंचे थे।
वरुण ने सारा के बारे में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब मेरी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हुई थी, तब मेरे साथ एक अजीब सी बात हुई थी. मैं जिम के लिए एक होटल में गया था। उस वक्त मेरी नजर एक बच्ची पर पड़ी. वो रंगीन चश्मे लगाकर इघर-उधर फोन लेकर भाग रही थी. मैं कुछ देर बाद लिफ्ट से जब ऊपर जाने लगा तो वह बच्ची लिफ्ट से निकलकर बाहर आ रही थी. जब मैं लिफ्ट के अंदर चला गया तो वह बच्ची वापस घूमकर लिफ्ट में आ गई. वह किसी को फोन लगाकर बातें करने लग गई. मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे घूर रही है। फिर वह मुझे देखकर हसंने लगी. मैं सोचने लगा कि वह फोन पर लिफ्ट में कैसे बात कर सकती है, वहां तो नेटवर्क होता नहीं है. मैं लिफ्ट से निकला तो वह फिर मेरे पीछे आने लगी। वह बच्ची और कोई नहीं बल्कि सारा थीं.
जब कपिल ने सारा से पूछा कि वह उस वक्त किससे बात कर रही थीं? जवाब में सारा ने कहा कि किसी से नहीं. लेकिन जब आप किसी को घूरते हैं, तो करने के लिए कुछ एक्टिविटी चाहिए होती है. सारा और वरुण की फिल्म कुली नंबर 1 अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई है.
यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई डेविड धवन की इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है. वरुण धवन की आगामी फिल्म जुग जुग जीयो होगी, जिसकी चंडीगढ़ के शूटिंग के दौरान वरुण कोरोना संक्रमित हो गए थे. कई दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद वरुण ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू की.