एक्टर गौतम गुलाटी इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में अपने लुक और कैरेक्टर की वजह से खूब चर्चा में हैं. फिल्म में गौतम ने विलेन 'गिरगिट' का किरदार निभाया है. वहीं पंजाबी एक्ट्रेस व सिंगर शहनाज गिल बिग बॉस 13 से पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी शहनाज़ गिल के क्रश रह चुके गौतम गुलाटी ने उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था और ऐसा उन्होंने क्यों किया था, ये उन्होंने अब बताया है.
गौतम गुलाटी को बेहद पसंद करती थीं शहनाज़
एक्टर गौतम गुलाटी और शहनाज गिल के 'बिग बॉस 13' के दौरान खूब चर्चे हुए. बिग बॉस के दौरान ही शहनाज ने सबको खुलकर बताया था कि उनका सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी पर क्रश है और वो गौतम को पसंद करती हैं. बिग बॉस के 13वें सीजन में गौतम गुलाटी बतौर गेस्ट पहुंचे थे, तो उनके लिए शहनाज का अलग ही पगलपन देखने को मिला. शहनाज और उनके बीच जबरदस्त केमेस्ट्री भी देखने को मिली थी. इसके बाद से ही फैंस दोनों को एक साथ पसंद करने लगे थे, लेकिन अचानक गौतम ने शहनाज गिल को अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके फैन्स हैरान रह गए थे और समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन अब खुद गौतम गुलाटी ने ऐसा करने की वजह बताई है.
लोगों ने हमारा कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया था
हाल ही में एक इंटरव्यू में गौतम ने शहनाज के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की और ये भी बताया कि आखिर उन्होंने शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो क्यों किया था. गौतम का कहना है कि ये सच है कि वो शहनाज के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं, लेकिन लोग उनके रिश्ते को गलत तरीके से लेने लगे थे, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा.
नहीं चाहते थे कि सिद्धार्थ-शहनाज़ के रिश्ते में प्रॉब्लम आए
गौतम ने बताया कि वे शहनाज गिल के काफी क्लोज हैं, लेकिन इसका रिजल्ट ये हुआ कि लोगों ने उन्हें लिंकअप करना शुरू कर दिया. लेकिन अगर सिद्धार्थ और शहनाज साथ हैं तो वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से दोनों के रिश्ते में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आए या उनके बीच कोई गलतफहमी पैदा हो.
शहनाज गिल मेरी बहन जैसी
गौतम ने बताया कि शहनाज़ के साथ उनका भाई-बहन वाला रिश्ता है. "सच कहूं तो मैंने इस तरह कभी सोचा भी नहीं था. लोगों ने हमें जोड़ना शुरू कर दिया. मुझे तो बस इस पर की बातों पर बहुत हंसी आई थी, क्योंकि मैंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था. मुझे लगता है कि वो प्यारी बहन की तरह है. जिस तरह से उसने मेरे साथ व्यवहार किया और जिस तरह से मैंने उसके साथ व्यवहार किया वो भाई-बहन जैसा ही है."
इसलिए मैंने शहनाज़ को अनफॉलो कर दिया
उन्होंने आगे कहा कि अगर शहनाज और सिद्धार्थ साथ में हैं, तो वह नहीं चाहते कि लोग उन्हें बीच में लाएं. "अगर शहनाज सिद्धार्थ के साथ है तो लोगों को उन पर फोकस करना चाहिए, बजाय मुझे इस इक्वेशन में डालने के. भगवान उन दोनों को खुश रखे. जब लोग शहनाज को मेरे साथ जोड़ने लगे थे तो मैंने सोचा, यार वो लोग कपल हैं हम लोग कपल नहीं हैं. मैंने सोचा, जय राम जी की, निकल लेते हैं. यही वजह थी कि मैंने शहनाज को अनफॉलो किया."
बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ के बीच बिग बॉस में अच्छी दोस्ती दिखी थी. उनके डेट करने की भी खबरें हैं. दोनों अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं और उनके फैन्स भी उन्हें कपल के तौर पर देखते हैं और पसंद भी करते हैं.