Close

दीपिका पादुकोण से क्यों है कंगना रनौत का छत्तीस का आंकड़ा, कभी दीपिका के मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम को बताया था ‘धंधा’ (Why Kangana Ranaut Is Upset With Deepika Padukone For Long Time, She Has Once Called Deepika’s Mental Health Awareness Program ‘Dhandha’)

कंगना रनौत (Kangana  Ranaut) अपने बिंदास और बेबाक बोल (Bindas Kangana Ranaut) के चलते इंडस्ट्री के कई सेलेब्स के साथ पंगा ले चुकी हैं. बॉलीवुड में उनके दोस्त कम, दुश्मनों की लिस्ट ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना की दुश्मनों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी टॉप पर आती हैं और दोनों में पिछले कई सालों से कोल्ड वॉर चल रहा है. दोनों में दुश्मनी का आलम ये है कि कंगना उनके मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम ( Deepika Padukone's mental health awareness program) को 'धंधा' तक बोल चुकी हैं. लेकिन दोनों में क्यों है इतना छत्तीस का आंकड़ा, आइए बताते हैं इसके पीछे की दिलचस्प कहानी.

यहां से हुई थी दुश्मनी की शुरुआत

दरअसल ये साल 2014 की बात है. इस साल दीपिका पादुकोण को 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. दीपिका जब अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंचीं तो उन्होंने ये अवॉर्ड कंगना रनौत को उनकी मूवी 'क्वीन' के लिए डेडिकेट कर दिया. बस यही बात कंगना को खल गई. उन्हें दीपिका का ये जेस्चर बिलकुल अच्छा नहीं लगा और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दीपिका के प्रति अपनी नाराज़गी जता भी दी और कहा कि वो चाहतीं तो उन्हें पर्सनली बधाई दे सकती थीं. 

दीपिका ने बढ़ाया था दोस्ती का हाथ

हालांकि इसके बाद दीपिका ने एक कोशिश की थी कंगना की नाराजगी दूर करने की. दीपिका ने कंगना की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए अपनी फिल्म 'पीकू' की स्क्रीनिंग पर उन्हें बुलाया था. कंगना ने भी दीपिका के इन्विटेशन का मान रखा और फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं.  

दीपिका की इस हरकत से फिर चिढ़ गईं कंगना

इसके बाद कंगना ने भी दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की स्क्रीनिंग पर बुलाया, लेकिन दीपिका पादुकोण उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंच पाई. इससे कंगना फिर चिढ़ गईं. इतना ही नहीं, इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने दीपिका को खरी खोटी भी सुनाई (Kangana slams Deepika) और कहा,  "मैंने हमेशा अपने कलिग्स का सम्मान किया है। मगर वही व्यवहार बदले में नहीं मिलता तो दुख होता है."

दीपिका की देखादेखी कंगना ने भी बढ़ा दी थी फीस

बात यहीं नहीं रुकी. दीपिका ने अपनी फिल्म 'पद्मावत' के लिए तगड़ी फीस वसूली थी और तब की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थीं. बताया जाता है कि  इसके बाद कंगना रनौत ने भी मेकर्स से 15 करोड़ की डिमांड करनी शुरू कर दी थी, जबकि तब वो 5-6 करोड़ ही चार्ज करती थीं.

दीपिका के मेंटल अवेयरनेस प्रोग्राम को कहा था 'धंधा'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने दीपिका पादुकोण के मेंटल अवेयरनेस प्रोग्राम पर निशाना साधते हुए कहा था, "डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पुलिस ने उनकी औकात दिखा दी."  कंगना ने लिखा, "अगर दीपिका पादुकोण ने अचानक कहा कि वो सुशांत की मृत्यु के बाद 10 साल के लिए डिप्रेशन में चली गई थीं, तो हम उन पर विश्वास करते हैं. लेकिन सुशांत को भी यही सम्मान मिलना चाहिए. अगर मैं मानसिक बीमार नहीं हैं और सुशांत के पिता नहीं हैं तो आप अपनी बीमारी हम पर क्यों थोप रहे हैं."

हालांकि दीपिका इस लड़ाई को हमेशा एकतरफा ही बताती रहीं और कहा, कि मेरे पास और भी बहुत कुछ है करने को, लेकिन इसके बावजूद कंगना ने दीपिका पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया.

Share this article