बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा स्टार सोशल मीडिया पर एक्टिव है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. इसकी वजह खुद रानी ने बताई है.
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन शानदार एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस फिल्मों में बहुत कम नज़र आती हैं और उस से भी बड़ी बात ये है कि रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है.
शादी के बाद रानी मुखर्जी बहुत कम फिल्मों में दिखाई दीं. हालांकि वे विज्ञापनों में भी कम ही नजर आती हैं. लेकिन आज भी ऑडियंस उन्हें पसंद करती हैं. ओल्ड जेनरेशन के साथ आज का यंग जेनरेशन भी उन्हें लाइक करता है. इस बात के लिए रानी अपने चाहने वालों की शुक्रगुजार भी है.
पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखने वाली रानी मुखर्जी ने अभी तक अपनी बेटी आदिरा को भी सोशल मीडिया से दूर रखा है. अपनी तरह एक्ट्रेस अपनी बेटी आदिरा की कोई फोटो और वीडियो मीडिया में शेयर नहीं करती.
इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूर रहने वाली रानी मुखर्जी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि चाहे वे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव न हों लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतनी ही शिद्दत से प्यार करते हैं. उन्हें सपोर्ट करते हैं.
45 वर्षीय रानी मुखर्जी ने ये भी बताया कि वे हर काम में अपना बेस्ट देती हैं, जहां तक सोशल मीडिया की बात है तो इस में अपना बेस्ट तो क्या 100% भी नहीं दे पाएंगी. और मैं इस पर एक्टिव रहने के लिए दूसरे लोगों की तरह इतना एक्स्ट्रा लोड नहीं चाहती हूं. मुझे सिंपल लाइफ जीना अच्छा लगता है, इसलिए मैं सोशल मीडिया से दूर रहती हूं.