सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक ऐसी स्टार किड हैं जो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद नव्या का अपना एक बड़ा फैनबेस है. भले ही नव्या ने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन वो अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' को लेकर खासा चर्चा में रही हैं और इसके दोनों सीजन काफी हिट रहे हैं. अपने नाना-नानी और मामा-मामी की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखते हुए नव्या ने अपने पिता निखिल नंदा के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया और अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गईं. हालांकि नव्या नवेली एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाएंगी या नहीं, इसका खुलासा हाल ही में अमिताभ की नातिन ने किया है.
हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए में एडमिशन लिया है. इन सबके बीच इस दिवा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो एक्टिंग फील्ड में आएंगी या नहीं. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस भड़के नव्या नवेली नंदा पर, मामी ऐश्वर्या राय को ‘इग्नोर’ कर नव्या ने किया आलिया भट्ट को चीयर, फैंस ने बताया ‘कलेशी’ (Navya Naveli Nanda SLAMMED For ‘Ignoring’ Mami Aishwarya Rai While Cheering For Alia Bhatt, Called ‘Kaleshi’)
दरअसल, हाल ही में नव्या नवेली नंदा इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुई थीं. उस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाएंगी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वो एक्टर नहीं बनना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपनी स्वेच्छा से लिया है.
आपको बता दें कि पूरी बच्चन फैमिली और खुद नव्या नवेली के भाई अगस्त्य नंदा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ऐसे में एक्टिंग फील्ड में करियर बनाने के सवाल पर नव्या ने कहा कि चाहे मैं किसी भी बैकग्राउंड से आती हूं, मैं हमेशा से यही चाहती थी जो मैं हूं, मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं, जो आज मेरी रियलिटी है. मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी.
इंटरव्यू में नव्या ने यह भी बताया कि उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लेने के बाद ट्रोलिंग से कैसे डील किया? बिग बी की नातिन ने कहा कि वास्तव में लोग जो कहते हैं, मैं उसका बुरा नहीं मानती. मेरे लिए फीडबैक देखना जरूरी है, यह मुझे एक बेहतर इंसान, बेहतर एंटरप्रेन्योर और एक बेहतर भारतीय बनाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि मैं इसे एक्सेप्ट करती हूं कि मैं एक बहुत ही अलग रियलिटी से आई हूं. इसे लेकर लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ होगा, लेकिन लोग मुझे लेकर अगर नेगेटिव बाते भी करते हैं तो मैं इसका इस्तेमाल अपनी जर्नी को बेस्ट बनाने में करती हूं. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का हुआ IIM अहमदाबाद में दाखिला, न्यू इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कहा- सपने सच हुए, सेलेब्स ने किया रिएक्ट (Amitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda Gets Admission In IIM, Says- Dreams Come True In New Instagram Post, Celebs Reacted)
बहरहाल, हाल ही में नव्या को लोगों की आलोचनाओं का शिकार उस वक्त होना पड़ा था, जब उन्होंने पेरिस फैशन वीक में पहुंचकर अपनी मामी ऐश्वर्या राय को इग्नोर करते हुए आलिया भट्ट को चीयर अप किया. नव्या की यह हरकत लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके लिए नव्या को जमकर ट्रोल भी किया.