- धूम्रपान अथवा तंबाकू के सेवन से रीढ़ की हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं.
- तंबाकू में मौजूद निकोटिन के कारण शरीर से विटामिन सी और ई कम होने लगता है.
- तंबाकू के सेवन से गला, श्वास नली एवं फेफड़ों का कैंसर होता है.
- दिल की बीमारियां हो सकती हैं.
- तंबाकू के सेवन से अनिद्रा की भी समस्या हो जाती है.
- तंबाकू छोड़ने के लिए सबसे पहले दृढ़ संकल्प सेने की ज़रूरत है.
- यदि आपने यह संकल्प कर लिया है कि तंबाकू छोड़ना ही है, तो अपने रिश्तेदारों, मित्रों को यह बता दें, ताकि वो भी इसमें आपकी मदद कर सकें.
- अपने पास या घर में कहीं भी तंबाकू या नशीली चीजें न रखें.
- आज एक सिगरेट पी लेता हूं कल से नहीं पीऊंगा... ऐसा कभी न सोचें. यदि आप ऐसा सोचेंगे तो तंबाकू नहीं छोड़ पाएंगे.
- तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के लिए योग करें.
- अनिद्रा
- बेचैनी
- हृदय की धड़कन का बढ़ना
- भूख न लगना
- नशे की तीव्र इच्छा मन में जागृत होना
- सिरदर्द
Link Copied