- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Wow! इस सुपरस्टार के साथ डेब्यू ...
Home » Wow! इस सुपरस्टार के साथ डे...
Wow! इस सुपरस्टार के साथ डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Miss World Manushi Chhillar to make Bollywood debut with Akshay Kumar)

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का ख़िताब जीत कर इंडिया का नाम रोशन किया था. बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक हर किसी ने इस अभिनेत्री को मिस वर्ल्ड बनने पर बधाई दी थी. इस क्राउन को जीतने के बाद से ही मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड में आने की खबर बनी हुई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी रणवीर सिंह के साथ अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन अब खबरों के अनुसार मानुषी रणवीर नही, बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान के लिए कास्ट किया गया हैं, जिसमें खिलाड़ी कुमार के अपोज़िट मानुषी छिल्लर को अप्रोच किया गया है. यह फिल्म यशराज बैनर तले बनेगी. खबरों के अनुसार, मानुषी छिल्लर को फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ पर बन रही बायोपिक के लिए साइन कर लिया गया है. यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा होगी जो कुछ महीनों बाद फ्लोर पर जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में मानुषी संयुक्ता का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी, फिल्म में अक्की मिस वर्ल्ड के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. निर्देशक-निर्माता आदित्य चोपड़ा का मानना है कि मानुषी का स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छा हैं. इन-दिनों मानुषी भी एक्टिंग की वर्कशॉप भी कर रही हैं और अपनी एक्टिंग स्किल्स पर फोकस कर रही हैं.
इससे पहले मानुषी के डेब्यू की खबर रणवीर सिंह के अलावा शाहरुख़ खान के साथ भी आई थी. खबर तो ये भी थी कि दीपिका पादुकोण की तरह ही मानुषी को भी फराह खान अपनी फिल्म से एक बड़ा ब्रेक देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी को और एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल चुका है, हालांकि अब तक किसी स्टार का नाम इस फिल्म के लिए सामने नही आया है. मानुषी ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म तो नही की लेकिन उन्होंने इस अभिनेता के साथ एक ब्रांड शूट ज़रूर किया. ‘पृथ्वीराज चौहान’ पर बन रही बायोपिक का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं.