सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अब ऑफिशियली बन गई हैं मिसेज़ आहूजा, हमारी तरफ से उन्हें शादी मुबारक! लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं सोनम और आनंद (Anand Ahuja) भी खूब जंच रहे थे शेरवानी में. सोनम को मंडप तक लाये उनके भाई हर्षवर्धन और अर्जुन कपूर, बॉलीवुड (Bollywood) के सभी बड़े सितारे इस शादी में शामिल हुए.