जगमगाती लाइट्स से सजी बाल्कनी, हाथों में थाली और उसमें रखे चांदी से चमकते ग्लास, यामी गौतम का दिवाली मनाने का कुछ ऐसा था अंदाज़. यामी और आदित्य धर ने मुंबई में हाल ही में एक नया घर ख़रीदा है और यामी की भी शादी के बाद ये पहली दिवाली थी तो उनके लिए ये हुआ डबल ख़ुशी का मौक़ा, एक तो शादी के बाद पहली दिवाली और वो भी नए घर में…
इससे पहले भी यामी ने छोटी दिवाली के दिन पति संग रोमांटिक पिक्चर शेयर की थी और लिखा था हर साल दिवाली नई यादें और नई शुरुआत लाती है. यही तस्वीर आदित्य ने भी शेयर की थी और लिखा था- तुम्हारी मुस्कान दुनिया को रोशन कर देती है.
आदित्य ने भी दिवाली की तस्वीरें शेयर की हैं अपने इंस्टा पेज पर और यामी व आदित्य ने सबको दिवाली की शुभकामना दी है.
इन तस्वीरों के देखा जा सकता है कि पूरा परिवार भी मौजूद है. यामी ने एक इंटरव्यू के कहा था कि अपने नए घर में दिवाली मनाने को लेकर मैं काफ़ी इक्सायटेड हूं और शादी के बाद ये मेरी पहली दिवाली है तो मैं उत्साहित हूं. हमारे मम्मी-पापा भी साथ होंगे. परिवार के साथ रहने का ये एहसास ही मुझे बहुत पसंद है. हम घर को दीयों से सजाएंगे, पूजा करेंगे… आदित्य के मम्मी-पापा भी बहुत प्यार करनेवाले और गर्मजोशी के साथ हर काम करने वाले हैं. आख़िर घर तो वहीं होता है जहां दिल हो. परिवार का साथ आपको सुरक्षा का एहसास भी देता है.
यामी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी तस्वीरें शेयर की हैं… आप भी देखें खूबसूरत पिक्चर्स…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)