Close

यामी गौतम ने शादी के बाद मुंबई के नए घर में परिवार संग मनाई पहली दिवाली, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें! (Yami Gautam Celebrates Her First Diwali With Husband Aditya Dhar & In Laws At Their New Mumbai Home,See Pictures)

जगमगाती लाइट्स से सजी बाल्कनी, हाथों में थाली और उसमें रखे चांदी से चमकते ग्लास, यामी गौतम का दिवाली मनाने का कुछ ऐसा था अंदाज़. यामी और आदित्य धर ने मुंबई में हाल ही में एक नया घर ख़रीदा है और यामी की भी शादी के बाद ये पहली दिवाली थी तो उनके लिए ये हुआ डबल ख़ुशी का मौक़ा, एक तो शादी के बाद पहली दिवाली और वो भी नए घर में…

Yami Gautam

इससे पहले भी यामी ने छोटी दिवाली के दिन पति संग रोमांटिक पिक्चर शेयर की थी और लिखा था हर साल दिवाली नई यादें और नई शुरुआत लाती है. यही तस्वीर आदित्य ने भी शेयर की थी और लिखा था- तुम्हारी मुस्कान दुनिया को रोशन कर देती है.

Yami Gautam

आदित्य ने भी दिवाली की तस्वीरें शेयर की हैं अपने इंस्टा पेज पर और यामी व आदित्य ने सबको दिवाली की शुभकामना दी है.

Yami Gautam

इन तस्वीरों के देखा जा सकता है कि पूरा परिवार भी मौजूद है. यामी ने एक इंटरव्यू के कहा था कि अपने नए घर में दिवाली मनाने को लेकर मैं काफ़ी इक्सायटेड हूं और शादी के बाद ये मेरी पहली दिवाली है तो मैं उत्साहित हूं. हमारे मम्मी-पापा भी साथ होंगे. परिवार के साथ रहने का ये एहसास ही मुझे बहुत पसंद है. हम घर को दीयों से सजाएंगे, पूजा करेंगे… आदित्य के मम्मी-पापा भी बहुत प्यार करनेवाले और गर्मजोशी के साथ हर काम करने वाले हैं. आख़िर घर तो वहीं होता है जहां दिल हो. परिवार का साथ आपको सुरक्षा का एहसास भी देता है.

Yami Gautam

यामी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी तस्वीरें शेयर की हैं… आप भी देखें खूबसूरत पिक्चर्स…

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ‘मेरे जेह बाबा के साथ दिवाली है इतनी ख़ास’ मासी करिश्मा की गोद में दिवाली लुक में दिखे नन्हे जेह, करिश्मा ने बहन करीना के साथ भी छुड़ाई फुलझड़ियां! (Adorable: ‘Such A Special Diwali With My J Baba’ Karisma Kapoor Poses With Nephew Jeh)

Share this article